- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : श्री निकेतन महाविद्यालय में अंग्रेज़ी व्याकरण कार्यशाला संपन्न

नागपुर समाचार : श्री निकेतन आर्ट्स व कॉमर्स कॉलेज में अंग्रेज़ी विभाग के अंतर्गत पाँच दिवसीय ग्रामर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञ प्राध्यापकों ने अंग्रेज़ी व्याकरण के विभिन्न विषयों—पार्ट्स ऑफ़ स्पीच, एक्टिव–पैसिव वॉइस, नरेशन तथा वाक्यों में होने वाली त्रुटियाँ—पर मार्गदर्शन किया।

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को अंग्रेज़ी विषय का महत्त्व और तैयारी की दिशा में उपयुक्त जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला के समापन अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मेधा कानेटकर ने विद्यार्थियों को तकनीकी युग में अंग्रेज़ी भाषा का महत्त्व और आवश्यकता समझाई। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अंग्रेज़ी भाषा पर अवश्य काम करना चाहिए।

इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभाग लिया। कार्यशाला का आयोजन अंग्रेज़ी विभाग की प्रमुख डॉ. कांचन जोशी द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रा. स्नेहा पोपटे और प्रा. घटोत्कच ठेंगरे का विशेष सहयोग रहा।