- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : महिला महाविद्यालय में ‘कैंसर जनजागृति’ कार्यक्रम को मिला उत्कृष्ट प्रतिसाद

नागपुर समाचार : राष्ट्रीय कैंसर जनजागृति दिवस के उपलक्ष्य में महिला महाविद्यालय में स्वास्थ्यवर्धिनी हेल्थ क्लब द्वारा ‘कैंसर जनजागृति’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्ण सहभाग लिया।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित स्नेहांचल पॉलिएटिव सेंटर की प्रमुख देवयानी घारोटे ने बताया कि गुटखा, तंबाकू का सेवन तथा बीड़ी-सिगरेट पीने से कैंसर होने की संभावना अधिक रहती है। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर और गर्भाशय कैंसर के प्रकरण अधिक देखे जाते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही लक्षण दिखाई दें, वैसे ही विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लिया गया तो विविध उपचारों के माध्यम से इसे नियंत्रण में लाया जा सकता है। आसपास किसी कैंसर रोगी की जानकारी होने पर स्नेहांचल केंद्र से संपर्क करने की भी उन्होंने अपील की।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राष्ट्रपाल गणवीर ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि प्लास्टिक की पिशवी में चाय पीना और प्लास्टिक के बर्तनों में भोजन करना भी कैंसर का कारण बन सकता है। सब्जियों-फलों में रासायनिक पदार्थों के बढ़ते उपयोग के कारण भी कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं।

कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य समिति की डॉ. क्षमा चव्हाण और डॉ. स्मिता गिरी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन प्रा. भारती पेंदाम ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित थीं।