- Breaking News, नागपुर समाचार, राजनीति

नागपुर समाचार : बिहार में तुष्टिकरण की राजनीति का सुपड़ा साफ – विधायक कृष्णा खोपड़े

सतरंजीपुरा चौक में मनाया जश्न

नागपुर समाचार : बिहार में दो तिहाई बहुमत के साथ एन.डी.ए. को मिली जीत की ख़ुशी में सतरंजीपुरा चौक पर जश्न मनाया गया। विधायक कृष्णा खोपड़े के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत की ख़ुशी में ढोल-ताशों को गूंज में जल्लोष मनाया। महिलाओं ने भी जमकर नृत्य किया, मिठाइयां बाटते हुए एक दूसरे को बधाइयां दी।

विधायक कृष्णा खोपड़े ने बताया कि बिहार की जनता ने फिर एक बार मोदी का साथ, नितीश के विकास को वोट देकर न केवल साथ दिया, बल्कि बिहार की राजनीति में एक नया रेकॉर्ड बनाने का काम बिहार की जनता ने किया है। कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति के चलते खुद तो डुबे, लेकिन अपने सहयोगी दलों को भी डूबाने का काम कांग्रेस ने किया है।

कांग्रेस के नेताओं की अनर्गल बयानबाजी, नेतृत्व का अभाव, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति ने कांग्रेस की लुटिया डूबोई। यही हाल आनेवाले समय में सभी राज्यों में काँग्रेस का होगा, म.न.पा. चुनाव में भी कांग्रेस को कड़ा सबक सिखाने के लिए जनता तयार है।

इस अवसर पर विधायक कृष्णा खोपड़े के साथ मंडल अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राजू गोतमारे, प्रदीप पोहाणे, बाल्या बोरकर, सचिन करारे तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।