- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : महाअष्टमी पर सर मोहनजी भागवत ने की माँ काली की आरती व पूजा

कालीबाड़ी संघ, लश्करीबाग, नागपुर में भव्य आयोजन

नागपुर समाचार : महाअष्टमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक सर मोहनजी भागवत ने कालीबाड़ी संघ, लश्करीबाग का दौरा किया और माँ काली की आरती एवं पूजा- अर्चना की। इस अवसर पर पूरा परिसर भक्ति, श्रद्धा और उत्साह से गूंज उठा।

कार्यक्रम में डॉ. रतन रॉय (अध्यक्ष), दीपंकर पाल (सचिव), प्रदीप कुंडु (कोषाध्यक्ष), शिशिर कंजिलाल, सुभ्रतो डे, बिस्वजीत डे, सुकांता रॉय, त्रिदीप गुहा, एन. के. बगुली, श्रीमती कृष्णा लोढ़, सतान मित्रा, रतन मित्रा, फेलुराम कोयल, गौतम बोस, सुभाशीष भट्टाचार्य, अजय मुखर्जी, डॉ. सजल मित्रा, सुनील मित्रा और प्रदीप मोइत्रा सहित अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पूरे आयोजन में माँ काली के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। नागपुरवासी भक्तों ने श्रद्धा एवं उल्लास के साथ महाअष्टमी का पर्व मनाया और माँ काली से सुख, शांति, समृद्धि तथा राष्ट्र की प्रगति की कामना की।