उपचार के लिए पहुंचाया मेयो अस्पताल
नागपुर समाचार : स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 7 पर शुक्रवार को दोपहर में अचानक हंगामा मच गया जब यहां खड़ी ट्रेन 22142 नागपुर-पुणे हमसफर एक्सप्रेस पर एक युवक चढ़ गया. उसने ओएचई को छू लिया जिससे जोरदार करंट लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी।
जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 2.30 बजे प्लेटफॉर्म नं. 7 पर खड़ी ट्रेन 22142 पुणे हमसफर के एसी कोच पर एक व्यक्ति चढ़ गया. इस दौरान उसका संपर्क ऊपर चल रहे ओएचई तार से हो गया जिससे वह झुलस गया तथा कोच से गिरकर अचेत हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही ड्यूटी पर उपस्थित स्टेशन मास्टर द्वारा न्यू एरा हॉस्पिटल से चिकित्सक को बुलाकर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया।
तुरंत ही आरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल टीके बिसेन द्वारा घायल व्यक्ति को मेयो हॉस्पिटल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से जख्मी होने के चलते उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज जारी है. हालांकि देर तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी परंतु जांच अधिकारियों की मानें तो वह मानसिक रूप से बीमार लग रहा है।