पुलिस लाइन टाकली से नया काटोल नाका चौक तक बनेगा फ्लाईओवर, कोराडी से भोसला मिलिट्री स्कूल तक भी उड़ानपुल
नागपुर समाचार : अमरावती रोड पर बोले पेट्रोल पंप से युनिवर्सिटी कैंपस तक के पुल का शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकार्पण किया. इस पुल को ‘ज्ञानयोगी डॉ. श्रीकांत जिचकार उड़ानपुल’ नाम दिया गया है. इस दौरान पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, राज्य मंत्री आशीष जायसवाल, विधायक कृष्णा खोपड़े, विधायक संदीप जोशी, भाजपा शहराध्यक्ष दयाशंकर तिवारी सहित अन्य अतिथि तथा डॉ. श्रीकांत जिचकार की मां सुलोचना जिचकार व पत्नी राजश्री जिचकार भी उपस्थित रही।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस पुल के कारण अब नागपुर विश्वविद्यालय से केवल 4 मिनट में युनिवर्सिटी कैंपस पहुंचा जा सकता है. उन्होंने ये भी घोषणा की कि पुलिस लाइन टाकली से नया काटोल नाका चौक तक व कोराडी से भोसला मिलिट्री स्कूल तक भी उड़ानपुल बनेगा. मेयो से सतरंजीपुरा तक पुराना भंडारा रोड की फोरलेनिंग होगी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नागपुर को टेक्नोलॉजी फाइनटेक हब बनाना है. नया नागपुर रोजगार भी प्रचुर संभावनाओं के साथ टेक्निकल सिटी होगा।
फडणवीस ने कहा कि काटोल में रिलायंस फूड्स के साथ मिलकर नया फूड बेवरेज पार्क बनेगा. ये राज्य में सबसे बड़ा पार्क होगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शहर को बिजनेस डिस्ट्रिक्ट बनाया जाएगा. पुल के लोकार्पण को लेकर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गडकरी का आभार प्रकट किया।