- Breaking News, उत्सव, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : विदर्भ महिला क्लब ने मूक-बधिर बच्चों संग मनाया ‘एक रक्षाबंधन ऐसा भी’

नागपुर समाचार : रक्षाबंधन के पावन अवसर पर विदर्भ महिला क्लब ने एक अनूठी पहल करते हुए ‘एक रक्षाबंधन ऐसा भी’ कार्यक्रम का आयोजन स्व. श्री. गो. म. खोडे मूक बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, शंकर नगर चौक, नागपुर में किया। इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि उनके दिलों में अपनत्व और भाईचारे का संदेश भी पहुंचाया।

कार्यक्रम की संकल्पना विदर्भ महिला क्लब की संस्थापक श्रीमती ज्योति द्विवेदी की थी। आयोजन में स्कूल की प्राचार्या डॉ. मिनल सांगोले ने क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, “आपने हमारे विद्यालय में साकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है। आपका नाम ज्योति है और सचमुच आप ज्ञान की ज्योति बनकर जरूरतमंद बच्चों की मदद करती हैं। हमारी शुभकामनाएं हैं कि आप हमेशा इसी तरह समाजसेवा के पथ पर अग्रसर रहें।”

अपने संबोधन में ज्योति द्विवेदी ने बच्चों को रक्षाबंधन का महत्व समझाया

उन्होंने कहा, “मुझे इस देश की भावी पीढ़ी, यानी आप बच्चों से बहुत प्यार है। मैं चाहती हूं कि आप सब अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बनें। मेरे महिला क्लब के माध्यम से आपके लिए जो भी सहयोग संभव होगा, मैं अवश्य करूंगी।” इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजली रेड्डी, कोशिकी द्विवेदी, नीलंबरी प्रांजळे, सरिता पटवर्धन दुभाषक और सुनीत सिंह का विशेष सहयोग रहा। समारोह की प्रस्तावना प्राचार्या डॉ. मिनल सांगोले ने रखी, संचालन ज्योती संतापे ने किया जबकि आभार प्रदर्शन स्वयं ज्योति द्विवेदी ने किया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को तिलक लगाकर, आरती उतारकर और राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र बंधन का उत्सव मनाया गया। सभी विद्यार्थियों को कॉपी-पेंसिल वितरित की गई और उनके लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। इस पहल ने यह संदेश दिया कि रक्षाबंधन केवल रिश्तों का त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम, सुरक्षा और सहयोग की भावना का उत्सव है, चाहे वह रिश्तेदारी में हों या मानवता के बंधन में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *