- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर पुलिस, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : पीडित आठ पतीयो ने गिट्टीखदान पोलीस का आभार माना, लुटेरी दुल्हन सलाखों के पिछे

लुटेरी दुल्हन को 9 नंबर के पती के साथ डॉली के टपरी पर किया गिरफ्तार

नागपूर समाचार : गिट्टीखदान पी.आई. शारदा भोपाले की मुस्तैदी की वजह से देढ़ साल से फरार लुटेरी दुल्हन पौछी सलाखों के पिछे।

दिनांक २९ जुलाई को, डॉली के टपरी पर चाय पिने आयी लुटेरी दुल्हन पोलिस की गिरफ्त में डॉली की टपरी सिव्हील लाईन में अपने नव्वे पती के साथ २९ जुलाई को दोहपर २:३० बजे के करीब चाय पिने आई थी। खुफीयाँ जानकारी मिलते ही गिट्टीखदान पी.आई. शारदा भोपले अपना दल लेकर वहाँ पोहोंची और घात लगाकर शातीर लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया। लुटेरी दुल्हन को ३० जुलाई को जी.एम.एफ.सी. १० नागपूर के सामने पेश किया गया जहाँ उसके आठों पती मौजूद थे और सभी पतीयों ने हलफनामा दायर किया और जज सहाब ने ३ दिन का पी.सी.आर. दीया गया।

कारणः पी.आई. शारदा भोपाले मॅडम तथा उनके दल ने देढ़ साल से इस पूरे प्रकरण पर नज़र बनाई रखी और खुफीयाँ जानकारी के आधार पर दिनांक २९ जुलाई को लुटेरी दुल्हन उर्फ समीरा फातीमा की गिरफ्तारी की। लुटेरी दुल्हन के सभी पिडीत पती इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गिट्टीखदान पोलिस स्टेशन को आभार देना चाहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *