- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : वेकोलि में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ

नागपुर समाचार : वेकोलि (वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड) में आज दिनांक 16 जून से 30 जून 2025 तक चलाए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़े का स्वच्छता शपथ के साथ शुभारंभ किया गया । मुख्यालय में वेकोलि के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री जे. पी. द्विवेदी ने स्वच्छता शपथ का वाचन किया जिसे 200 से अधिक उपस्थित कर्मियों ने दोहराया । उपस्थितों ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने तथा इस उद्देश्य के लिए प्रत्येक वर्ष में 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने हेतु संकल्प लिया । 

इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना तथा संचालन) श्री आनंदजी प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे की विशेष उपस्थिति रही । कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । 

यह स्वच्छता पखवाड़ा वेकोलि मुख्यालय के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में मनाया जाएगा । पखवाड़े के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता निर्माण करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे । इस अवसर पर स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित भी किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *