- Breaking News, आवेदन, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस, नागपुर शहर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में प्रभाग क्रमांक 8 को मिले नए 13 हाथ ठेले

नागपुर समाचार : मोमिनपुरा प्रभाग – 8 नागपुर महानगर पालिका के कर्मचारीयों की कामी होने की वजह से प्रभाग 8 में जगा हर जगह कचरे का ढेर पड़ा रहता है जिस की वजह प्रभाग में रहने वाले स्थानीय नागरिकों को मलेरिया, डेंगू, जैसी खतरनाक बीमारी होने की आशंका बनी रहती है।

जब इस बात कि शिकायत अधिकारियों से करने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारीयों की कमी होने की बात कहकर प्रभाग कि शिकायतों को अनदेखा कर देते थे। जब भी नागरीको के घर के सामने का कचरा कोड़ा हटाने के लिए सफाई कर्मचारी को बोला जाता है तो नागरिकों को जवाब मिलता की हमारे पास कचरा उठाने के लिए हाथ ठेला गाड़ीयों कमी है और जो हाथ ठेले वो भी काफी पुरानी हो गई है, टूट गई है ऐसा कह कर बात को टाल देते है।

मोमिनपुरा गेट से लेकर मोहम्मद अली रोड, बब्बू होटल चौक से नाज़ होटल, गरीब नवाज मस्जिद से लेकर गार्ड लाईन तक रोड की हालत काफी खराब होने की वजह से हर जगह गड्ढे हो गये है। जिस वजह परिसर में से आने-जाने वालो नागरिकों को तकलीफ का सामना करना पड़ता है। रास्ते में गड्ढे होने के वजह कई छोटे बड़े हादसे हो चुके हैं। स्कूल में जाने वाले स्थानीय बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

कही साल पुरानी शिवर लाईन खराब हो जाने से बारिश के दौरान हर जगह गटर के पाणी चेम्बर्स फुल हो जाते है। जिसकी वजह से गड्ढे में गन्दा पानी भर जाने से रास्ते पर जमा हो जाता है। इसे से भी लोगों को तकलीफ का सामना करना पड़ता है। 

इस दौरान महाराष्ट्र प्रदेश व महासचिव नागपुर शहर युवक कांग्रेस के फजुलर रहमान कुरैशी, नकील अहमद, रशीद अंसारी, राजेश अग्रवाल, रिजवान खान, जाबीर अंसारी, राकेश निकोसे आदि कार्यकर्ता नागपुर महानगर पालिका आयुक्त संजय राठौड़ को ज्ञापन देते वक्त प्रमुखता से उपस्थित थे।

ज्ञापन इस प्रकार है….

१) नागपुर महानगर पालिका प्रभाग 8 मोमिनपुरा सफाई कर्मचारी बढ़ाना बाबत.

२) नागपुर महानगर पालिका कचरा हाथ ठेला सामग्री देना बाबत.

३) मोमिनपुरा प्रभाग – 8 में नई शिवर लाइन डालना बाबत.

४) प्रभाग – 8 मोमिनपुरा में सम्पूर्ण डामरी करना बाबत. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *