- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : 40 लाख के इनामी नक्सल दंपति समेत 4 नक्सली गिरफ्तार

■ पल्ली जंगल में कर रहें थे रेकी, सुरक्षाबलों ने धरदबोचा

गड़चिरोली समाचार : जिला पुलिस विभाग के सी-60 कमांडोस और सीआरपीएफ के जवानों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ आई है। सुरक्षाबलों ने शनिवार 19 अप्रैल को भामरागढ़ तहसील के ताड़गांव पुलिस मदद केंद्र के तहत आने वाले पल्ली जंगल परिसर में रेकी कर रहें 40 लाख रूपये इनामी एक नक्सल दंपति समेत 4 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सलियों में दक्षिण गड़चिरोली विभागीय समिति सचिव के साथ भामरागढ़ एरिया कमेटी का समावेश है। नक्सलियों की इस गिरफ्तारी से एक बार फिर नक्सल आंदोलन बैकफूट पर सिमटते दिखायी दे रहा है।

गिरफ्तार नक्सलियों में दक्षिण गड़चिरोली का विभागीय सचिव 20 लाख रूपये इनामी तेलंगाना राज्य के लिंगापुर निवासी सायलु भुमय्या मुड्डेला उर्फ रघु उर्फ प्रताप उर्फ इरपा (55), उसकी पत्नी भामरागढ़ एरिया कमेटी की सचिव 16 लाख रूपये इनामी छग राज्य के बीजापुर जिले के कंचाला निवासी जैनी भिमा खराटम उर्फ अखिला उर्फ रामे (41), भामरागढ़ दलम की सदस्या 2 लाख इनामी भामरागढ़ तहसील के येचली निवासी झासी दोघे तलांडी (30) और भामरागढ़ दलम सदस्या 2 लाख इनामी अहेरी तहसील के कापेवंचा निवासी मनिला पिडो गावडे उर्फ सरिता (21) का समावेश है। 

शनिवार को विशेष अभियान दल के जवानों के साथ सीआरपीएफ के जवान संयुक्त रूप से ताड़गांव पुलिस मदद केंद्र के तहत आने वाले पल्ली जंगल परिसर में नक्सल खोज अभियान में तैनात थे। इस दौरान उपरोक्त चारों नक्सली संदेहास्पद स्थिति में पाये गये। जवानों ने चारों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने पर चारों व्यक्ति खूंखार नक्सली होने का साबित हुआ है। 11 फरवरी 2025 को दिरंगी-फुलनार जंगल परिसर में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस विभाग के एक जवान को वीरगति प्राप्त हुई थी। इस मुठभेड़ में उक्त चारों नक्सलियों का सक्रिय सहभाग था। गिरफ्तार चारों नक्सलियों के खिलाफ कोठी पुलिस थाना में धारा 103, 109, 121 (1), 132, 189(2), 190, 191 (2), 61 भारतीय न्याय संहिता की सहधारा 25, 27, 3, 5 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *