- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर पुलिस, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : नागपुर में हुई पत्थरबाजी के पैटर्न की होगी जांच – आयुक्त रविंद्र सिंघल

▪️ घटना के पीछे कोई नेटवर्क है ये भी पुलिस लगाएगी पता

नागपुर समाचार : नागपुर में हुई हिंसा की घटना को लेकर नागपुर शहर में पांच एफआईआर दर्ज हुई है.जिसमे कई चौकाने वाले खुलासे हुए है। इस एफआईआर को लेकर नागपुर के पुलिस आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया की प्राथमिक तौर पर यह पता चलता है की घटना की शुरुआत जिस जगह से हुई वह सोची समझी साजिश के तरह हुई थी लेकिन उसके बाद हंसापूरी इलाके में जो घटना हुई है उसे लेकर पुलिस वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।

नागपुर में हुई पत्थरबाजी की घटना को एक खास पैटर्न से जोड़कर देखा जा रहा है इसे लेकर पुलिस आयुक्त का कहना है की क्या ये एक खास पैटर्न से किया गया है इसे लेकर जाँच शुरू है। पुलिस आयुक्त ने बताया की स्थिति को सामान्य करने के दौरान मौजूद पुलिस दल में शामिल महिला पुलिसकर्मियों से अभद्रता हुई इसे लेकर भी जाँच शुरू है। हिंसा के दौरान जिन पत्थरो का इस्तेमाल किया गया था। वो इलाके में शुरू कंस्ट्रक्शन की साइट के होने की जानकारी आयुक्त ने दी।

नागपुर पुलिस इस पूरी घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो के माध्यम से कर रही है। पुलिस आयुक्त के मुताबिक नागपुर जो घटना हुई उसके तार के कई और से जुड़ते है इसे लेकर अन्य एजेंसियों के साथ भी जाँच की जायेगी। पुलिस आयुक्त ने बताया की इस घटना में कोई मास्टरमाइंड है या नहीं या कोई नेटवर्क है क्या पुलिस इस एंगल से भी तफ्तीश में लगी है।

महल और आसपास के इलाको में बीते तीन दिनों से लगे कर्फ्यू को हटाने की मांग स्थानीय व्यापारियों द्वारा की जा रही है इसे लेकर आयुक्त ने कहां की फ़िलहाल पुलिस स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए है। स्थिति पूरी तरह से सामान्य होने के बाद कर्फ्यू हटाने को लेकर निर्णय लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *