- Breaking News, कोविड-19, नागपुर समाचार

नागपुर : कोरोना मरीजों को बेड दिलाने बनेंगी कमेटी : स्वास्थ समिति सभापति वीरेन्द्र कुकरेजा

नागपुर : मनपा में स्वास्थ समिति सभापति वीरेन्द्र कुकरेजा ने सिटी में कोरोना के बढ़ते मरीजों और उन्हें निजी व सरकारी अस्पतालों में बेड नहीं मिलने की स्वास्थ समिति शिकायतों के चलते अस्पतालों में बेड बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. साथ ही उन्होंने सभापति कहा कि इसके लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी का गठन करें. यह कमेटी रोज निजी अस्पतालों से संपर्क करेगी और कोविड मरीजों के लिए बेड उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी. उन्होंने कोविड के संदर्भ में एक समीक्षा बैठक ली जिसमें उक्त निर्देश दिये. वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में अध्यक्षता उप सभापति नागेश सहारे ने की. कुकरेजा ने कहा कि निजी अस्पतालों में बेड की संख्या अधिक है लेकिन केवल 3700 बेड ही उपलब्ध किए गए हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और अधिक बेड की जरूरत है. 

वेंटिलेटर व ICU बेड की संख्या भी कम

अब तो सिटी के अस्पतालों में वेंटिलेटर और आईसीयू बेड की संख्या भी कम पड़ने लगी है. कुकरेजा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि मरीजों से जोननिहाय सेंटर के माध्यम से संपर्क स्थापित करें. सेन्ट्रलाइज सिस्टम में रोज 1200-1300 मरीजों से संपर्क करना मुश्किल होता जा रहा है इसलिए जोननिहाय स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. प्रत्येक जोन को एम्बुलेंस उपलब्ध की गई है. उन्होंने निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों से बड़ी रकम एडवांस में जमा करवाने की हरकतों पर भी नाराजी जताई. बैठक में अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी व संजय निपाणे, समिति सदस्य संजय बुरेवार, सरिता कावरे, आशा उईके, लीला हाथीबेड व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर, डॉ. विजय जोशी, टाटा ट्रस्ट के डॉ. टिकेश बिसेन उपस्थित थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *