
नागपुर : “नागपुर महानगरपालिका मिशन विश्वास” अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लोक समस्या संशोधन व लोक कल्याण समिति के पदाधिकारी कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर सेवाएं दे रहे हैं. इस कार्य में आ रही समस्या और उसे हल करने के लिए मंगाई गई सूचना के बाद महापौर संदीप जोशी की ओर से समीक्षा बैठक ली गई. भविष्य में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने तथा स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए प्रत्येक अधिकारी और समिति पदाधिकारियों को जिम्मेदारी से कार्य करने की सलाह दी. साथ ही विशेष रूप से बढ़ती मृत्यु दर को कम करने के लिए कान्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान देने की हिदायत भी दी.
इलाज उपलब्ध कराने को प्राथमिकता…
कोरोना संक्रमण की कड़ी खंडित करने के लिए पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आनेवाले लोगों की खोजबीन कर उन्हें समय पर उपचार देने की आवश्यकता है जिसके लिए मनपा की ओर से कार्यवाही की जा रही है.शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही को गति प्रदान करने के उद्देश्य से समिति के सहयोग से “नागपुर महानगरपालिका ने मिशन विश्वास” अभियान शुरू किया गया है. महापौर ने कहा कि बाधितों से तत्काल सम्पर्क कर स्थिति का जायजा लेकर तुरंत इलाज उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. मनपा के धरमपेठ जोन, हनुमाननगर जोन और लकड़गंज जोन में अभियान से संबंधित अधिकारी और संस्था के पदाधिकारियों की बैठकें ली गई.