- Breaking News, नागपुर समाचार

विद्यार्थियों का “ऑनलाइन नृत्य स्पर्धा” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

विद्यार्थियों का “ऑनलाइन नृत्य स्पर्धा” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।

 

नागपुर : आदर्श बहुउद्देश्यीय शिक्षण संस्था द्वारा “सावन माह मोहोत्सव” के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए “ऑनलाइन नृत्य स्पर्धा” कार्यक्रम ०५ से १० अगस्त तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विविध स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस उपक्रम में विद्यार्थियों को 2 मिनिट का नृत्य वीडियो क्लिप रिकॉर्ड कर संस्था को भेजनी थी। विद्यार्थियों का उत्साह कार्यक्रम के बहुत प्रशंसनीय रहा।

कार्यक्रम में क्रींकना दत्ता, प्रगति तिवारी, निधि कारेमोरे, स्वरा बर्डे, तनुश्री ढोबले, अमृता शुक्ला, गुनगुन शुक्ला, अदिति टेम्भूरने, इशानी कारेमोरे, कनक पोटभरे और एकता चरडे आदि विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमति शिल्पा शाहिर और श्रीमति मंजू कारेमोरे ने बहुत ही खूबसूरती से किया। संस्था की संस्थापक एवं सचिव ज्योति द्विवेदी जी ने सभी सहभागी महिलाओं एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया और कहा की इस कार्यक्रम के विजेताओं का निर्णय एवं पुरस्कार वितरण संस्था के पदाधिकारियों और अतिथियों द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिन को किया जायगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *