- Breaking News, आयोजन, धार्मिक , नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : राजाबाक्षा हनुमान मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकलेंगी आज

नागपुर समाचार : विशाल शोभायात्रा निकलेगी राजाबाक्षा हनुमान मंदिर से शोभायात्रा की तैयारियां अंतिम चरणों में नगर के प्राचीनतम ऐतिहासिक हनुमान मंदिर राजाबाक्षा से प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया है।

शोभायात्रा के संस्थापक संयोजक अध्यक्ष अधिवक्ता आचार्य विवेक तिवारी ने बताया इस वर्ष 50 से 80 तक झांकियां व इवेंट रहेंग। गणमान्य अतिथिगण शाम 5:30 बजे मंदिर में मंदिर के गर्भग्रह में हनुमानजी की पूजा करेंगे। स्मरण रहे कि मंदिर में रातभर हनुमान चालीसा का पाठ होने के उपरांत सुबह 6:00 बजे से सिलसिला शुरू होगा। दर्शनों का शाम 5:30 बजे, श्री राजबाक्षा हनुमान मंदिर से शोभायात्रा को अतिथि गण रवाना करेंगे जिनमें से प्रमुख हैं सुप्रीम कोर्ट के पुर्व मुख्य न्यायाधीश शरद बोबडे बांम्बे हाईकोर्ट के एडमिनिस्ट्रेटिव्ह न्यायाधीश मा.नितिनजी सांबरे, केंद्रियमंत्री मा.नितीनजी गडकरी, उपमुख्यमंत्री मा. देवेंद्र फडणवीसजी, पुलिस कमिश्नर डॉ. रविंन्द्र सिंघल, मंडल रेल प्रबंधक श्री. अग्रवाल, संस्कृत विद्यापीठ के कुलगुरू आचार्य हरे राम त्रिपाठी आदि प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे।

शोभा यात्रा के संस्थापक संयोजक अध्यक्ष आचार्य मा. विवेकजी तिवारी ने बताय यह शोभायात्रा अत्यंत विशाल स्वरूप में राजा बादशाह रामबाग, वीआर मॉल (6 बजे) ऊंट खाना चंदननगर मेडिकल चौक क्रीड़ा चौक 7:30 बजे, रेशिमबाग स्मृति भवन (7:45) नंदनवन मेन रोड छोटा ताजबाग अयोध्यानगर (9 बजे) मानेवाड़ा रोड तुकडोजी चौक (9:30 बजे) टीवी वार्ड राजा बादशाह कौन है सभी से अनुशासन में रहकर शोभायात्रा देखने की अपील की है इस वर्ष शोभायात्रा में भारी संख्या झांकियां रहने का अनुमान है।

शोभायात्रा को सफल बनाने के लिये अधिवक्ता अभिषेक, वेदान्त तिवारी, हर्षल कुंडल, डाक्टर आकाश सावजी, संदीप अग्रवाल, अमित कटकवार, राजन सिरोही, निकेश गुजर, विघ्नेश, आदि प्रयत्नशील हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *