
Bjp News,
05/08/2020
नागपुर:- “अखिल भारतीय ब्राम्हण महिला जागृति मंच” द्वारा गीता मंदिर में भगवान श्री हनुमान जी को बुधवार ५ अगस्त को राखी बांधकर राक्षबन्धन मनाया। विगत १७ सालों से “अखिल भारतीय ब्राम्हण महिला जागृति मंच” द्वारा यह उपक्रम चलाया जा रहा है। हर वर्ष १०० से भी अधिक महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल होती है परंतु कोरोना महामारी के मध्य नजर इस वर्ष केवल चुनिंदा महिलाओं के साथ ही इस कार्यक्रम की परंपरा को निभाया गया।
कलयुग में श्री हनुमान जैसा भाई सबको मिलना चाहिए जो अपनी बहनों की रक्षा करने में सक्षम हो और अन्य महिलाओं का आदर कर सके ऐसा उपस्थित सभी महिलाओं का मानना है। कार्यक्रम में संस्थापिका रेखा चतुर्वेदी, सचिव जयमाला तिवारी, अनिता पाठक, अनिता मिश्रा, माधवी शर्मा, शिला दुबे, NBP NEWS की संपादक श्रीमती ज्योति द्विवेदी एवं गीता मन्दिर के पंडित जी आदि उपस्थित थे।