
नागपुर : राम मंदिर का 500 साल का वनवास खत्म होने तथा भव्य राम मंदिर के भूमिपूजन अवसर पर पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपडे इनके नेतृत्व मे 500 किलो लड्डुओ का वितरण किया गया. पूर्व मंडल के सभी प्रभागो में मंडल अध्यक्ष संजय अवचट इनकेमार्गदर्शन में सभी नगरसेवक तथा प्रभाग अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरो में रामधून तथा आरती कर लडूओं का वितरण किया.
उसी तरह हर प्रभाग में मंदिरों पर भगवा ध्वज फहराया गया ध्वज की व्यवस्था राहुल जैन इनके माध्यम से तथा वितरण व्यवस्था पिंटू पटेल को सौपी गयी थी. कोरोना महामारी के चलते लडू बनाते समय पुरी सुरक्षा का ध्यान रखा गया. सभी कारागिर मास्क पहने हुए है और सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया है. सफलतार्थ प्रमोद पेंडके ने सहयोग किया.