- Breaking News, नागपुर समाचार

कोविड- 19 हाउसकीपिंग कंपनी RTMU ने कामगारों को 10-15 वर्षो से काम कर रहे कामगारों किया निकला बाहर

नागपूर : अखिल भारतीय सफाई मजदुर कांग्रेस संगठन की और से विक्की बढ़ेल महाराष्ट्र सचिव इनके नेतृत्व में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ नागपुर यहाँ दिया हाउसकीपिंग कंपनी द्वारा चल रहा ठेका अंतर्गत काम कर रहे कर्मचारी को निकाल बाहर करने, अपमानजनक व्यवहार करने, एव काम से कम करने की धमकी कर्मचारी दी जा रही थी जिसके चलते पिछले 10-15 वर्षो से काम कर रहे कर्मचारी को काम बंद करना पड़ा एव अपनी समस्या को लेकर विभाग के बाहर बैठकर अपना रोष जता रहे कर्मचारी ने बताया की उनके जिस प्रकार से व्यवहार दिया ठेकेदार कंपनी द्वारा किया जा रहा वो अतिशय असमजस जैसा है इसीलिए दिया कंपनी का ठेका बंद होना चाहिये और कुलसचिव राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विद्यापीठ नागपुर ने कामगारों की बाजु लेने चाहिये ऐसी मांग संगठन की और से की गई इस।

अवसर पुलिस प्रशासन पहोचने पर उन्होंने ठेका कपनी के साथ बैठकर निष्कर्ष निकालने का सुचना देकर कुलसचिव प्रशासन, ठेका कंपनी एव संगठन का शिष्टमंडल बैठक कर सभी मांगो को कामगार की मद्देनजर रखते हुए काम पर वापस लिया गया एव भविष्य ऐसी परिस्थिति निर्माण ना हो इसलिए अनुग्रहित किया इस अवसर प्रमुखता से युवक कांग्रेस महाराष्ट्र सचिव रोहितजी खैरवार, सोशल मिडिया समन्वयक नागपूर लोकसभा युवक काँग्रेस स्वपनिल बावनकर, प्रवीण ग्रावकर आदि लोगो ने न्याय हक्क की गुहार लगाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *