- Breaking News, नागपुर समाचार

मेडिकल को दिए 20 वेंटिलेटर, महावितरण ने की मदत

नागपुर : महावितरण की ओर से कोरोना महामारी से निपटने में सहयोग के तौर पर 20 वेंटिलेटर मेडिकल हॉस्पिटल को प्रदान किये गए. ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात के हाथों वेंटिलेटर प्रदान करने का प्रमाणपत्र अस्पताल के अधिकारियों के सुपुर्द किया गया. इस दौरान मंत्री सुनील केदार, महावितरण के नागपुर प्रादेशिक कार्यालय के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी उपस्थित थे. महावितरण की ओर से कोरोना से लड़ने के लिए कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग स्तर पर सामाजिक मदद की जा रही है. उसी क्रम में जिलाधिकारी कार्यालय में हुए एक कार्यक्रम में मेडिकल के लिए 20 वेटिलेटर प्रदान किए गए.

इस अवसर पर जिप अध्यक्ष रश्मि बवें, विधायक विकास ठाकरे, राजू पारवे, उपमहापौर मनीषा कोठे,विभागीय आयुक्त संजीवकुमार,हसीपी भूषणकुमार उपाध्याय, मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे, जिलाधिकारी रविंद्र ठाकरे, जिल्हा परिषद सीईओ योगेश कुंभेजकर, एसपी राकेश ओला व नागपुर परिमंडल के मुख्य अभियंता दिलीप दोडके उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *