
नागपुर : विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे को भारतरत्न देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। अण्णाभाऊ का सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक व साहित्य में प्रेरणादायी योगदान रहा है। उन्होंने बहुजन समाज को प्रेरणा देने का काम किया। संयुक्त महाराष्ट्र के आंदोलन में शाहीरी के माध्यम से जान फूंकी थी। अण्णाभाऊ साठे के नाम से भव्य ग्रंथालय बनाने की जानकारी भी प्रशासन को दी। श्री. पटोले दीक्षाभूमि परिसर में आयोजित अण्णाभाऊ साठे जन्म शताब्दी वर्ष समापन कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इस दौरान पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत, पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार, विधायक विकास ठाकरे, विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, पुलिस आयुक्त डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय, जिलाधीश रवींद्र ठाकरे, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, निवासी उपलाधीश रवींद्र खजांजी, सामाजिक न्याय विभाग के उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड उपस्थित थे।