नागपुर : पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने कहा कि वंचित वर्ग को मुख्य प्रवाह में लाने के लिए राजस्व विभाग. का बड़ा योगदान है। सामान्य लोगों से जुड़ा हुआ यह विभाग है। सरकार को लोकाभिमुख बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी इस विभाग पर है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने का काम राजस्व विभाग करता है।
पालकमंत्री डॉ. राऊत, जिलाधीश कार्यालय में हुए राजस्व दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम में विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, जिलाधीश रवींद्र ठाकरे, अतिरिक्त जिलाधीश श्रीकांत फडके, राजस्व उपायुक्त सुधाकर तेलंग, निवासी उपजिलाधीश रवींद्र खजांजी, उपजिलाधीश अविनाश कातडे, सुजाता गंधे, विजया बनकर व राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
उपजिलाधीश कातडे सम्मानित : पालकमंत्री डॉ. राऊत विभाग में उल्लेखनीय कार्य करने वाले राजस्व अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया। उपजिलाधीश (गोसीखुर्द) अविनाश कातडे, तहसीलदार नागपुर शहर सूर्यकांत पाटील, नायब तहसीलदार रूपेश अंबादे, क्लार्क सुभाष मोवले, क्लार्क विक्की वाघमारे, मंडल अधिकारी राजेश चुटे, पटवारी गोविंद टेकाडे, कोतवाल मंगेश जाँभुलकर व सिपाही सोजर खां गफार खा पठान को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।