
नागपुर : महाराष्ट्र में दुग्ध उत्पादकों को अनुदान दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश महासचिव व पूर्व पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में शनिवार को आंदोलन किया गया। अजनी गांव में आयोजित आंदोलन में चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राज्य में दूध उत्पादकों को प्रति लीटर 10 रुपए अनुदान दिया जाए या सरकार किसानों से गाय का दूध 30 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार द्वारा जल्द अमल में नहीं लाया जाता है, तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान ‘मुख्यमंत्री दूध लीजिए, दूध का भाव दीजिए’ का नारा दिया गया है। भाजपा द्वारा दूध केंद्रों से खरीदे दूध को सडकों पर ना फेंकते गरीब किसान व मजदूरों को बांट दिया गया।
इस अवसर पर भाजपा विधायक टेकचंद सावरकर, जिला परिषद विपक्ष नेता अनिल निधान, जिला परिषद सदस्य मोहन माकडे, पंचायत समिति सभापति उमेश रड़के, तालुका भाजपा अध्यक्ष किशोर बेले, कामठी शहर अध्यक्ष राजेश उर्फ लाला खंडेलवाल, राजेश रंगारी, प्रशांत नायडू, जगदीश कुकडे, सुरेश सहारे, राजेन्द्र अतकरे, लक्की चावला, पंकज वर्मा, प्रमेंद्र यादव, रामकृष्णा बोढारे, संदीप कनोजिया, राजा यादव आदि सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।