- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : रामझूला हिट एंड रन मामले में PSI और आरोपी को लेकर जाने वालो पर कार्यवाही की मांग

नागपुर समाचार : जनता फाउंडेशन के अध्यक्ष काज़ी ज़ीशान सिद्दिकी की अध्यक्षता में रामझूला हिट एंड रन मामले में प्रोटेस्ट रखा गया जहा से पीड़ित परिवारों द्वारा तहसील पुलिस स्टेशन के PSI भवाल पर और आरोपी लड़कियों को घटनास्थल से ले जाने वालो पर करवाही की मांग की गई, पीड़ित परिवार ने और जिशान सिद्दीकी ने बताया की जब शराब पी हुई आरोपी लड़कियों रितिका मालू और माधुरी सारदा की गाड़ी द्वारा हुसैन और आतिफ की गाड़ी को ठोका गया।

उस समय घटनास्थल पर तहसील पुलिस स्टेशन के PSI भवाल घटनास्थल पर पहुंच चुके घटनास्थल की भवाल और आरोपी लड़कियों की तस्वीर भी मौजूद है, भवाल के सामने ही घटना घटने की कुछ देर में 2 आदमी आए और उन्होंने PSI भवाल से मिले, PSI भवाल को उन्होंने कहा की मैं आपका मान सम्मान कर दुगा और उसके बाद PSI भवाल द्वारा उन्हें जाने दिया गया साथ ही PSI भवाल द्वारा और आरोपी लड़कियों को लेने आने वाले व्यक्ति द्वारा शराब की कैन आरोपी लड़कियों की गाड़ी में से लेने आने वाले व्यक्ति की गाड़ी में ट्रांसफर की गई और एक शराब की कैन फेकी गई और इसके बाद दोनों आरोपी लड़कियों उन्हें लेने आए दो व्यक्तियों के साथ बैठ कर PSI भवाल के सामने बैठ कर आराम से चली गई।

इसके बाद परिजनों के तहसील पुलिस स्टेशन पोहोचने और भवाल की इस हरकत की शिकायत पी आई बुआ से करने के बाद PI द्वारा उठा पटक कर लगभग 6 घंटे बाद लड़कियों को पकड़ा और इतनी देर बाद लड़कियों का मेडिकल हुआ तथा रात की घटना की FIR सुबह दर्ज की गई, इसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस आयुक्त के PSI भवाल की शिकायत की गई जिसके बाद भवाल से जांच लेकर पी आई बुआ को दी गई।

पहले पुलिस द्वारा परिजनों को बताया गया की आरोपी लड़कियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है फिर ज़ीशान सिद्दिकी द्वारा सवाल उठाया गया की इस चीज की जांच हो की फरार होने से लेकर पकड़े जाने के बीच उन 6 घंटो में लड़कियों ने नशा छुपाने की मेडिसिन का सेवन किया और इस चीज के लिए PSI भवाल पर भी कार्यवाही की जाए इसके अगले दिन बाद पुलिस द्वारा परिजनों को बताया गया की आरोपी लड़कियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और अब एफ आई आर में 304 A की जगह 304 लगाया जाने वाला है।

पीड़ित परिवारों का जीशान सिद्दीकी का कहना है की यदि पी एस आई भवाल जगह पर कार्यवाही करते तुरंत आरोपी लड़कियों की मेडिकल टेस्ट करते तो इतनी नौबत नहीं आती। क्यू के PSI भवाल द्वारा आरोपी लड़कियों को फरार करवाया गाया इसलिए PSI भवाल पर और आरोपी लड़कियों को घटनास्थल से फरार कर ले जाने वाले दोनो व्यक्तियों पर आरोपी को मदद करने तथा सबूत मिटाने की कोशिश करने के मामले में IPC के सेक्शन 201 और 107 के तहत कार्यवाही की जाए तथा अभी जो FIR में 304 की एमेडमेंट होने वाली है उसी में भवाल तथा आरोपी लड़कियों को ले जाने वालो के भी नाम FIR में अभी ही अमेंडमेंट में जोड़ा जाए ताकि परिजनों को बार बार भटकना ना पढ़े आज भवाल की इस हरकत से पुलिस की छवि को बड़ा झटका पहुंचा हैं ऐसे अधिकारी से समाज को बड़ा खतरा बताते हुए PSI भवाल को तुरंत सस्पेंड करने की मांग की गई, साथ ही यह चेतावनी भी दी गई की यदि पुलिस भवाल पर और बाकी और 2 आरोपियों पर कार्यवाही नही करती है तो मामले में गृह मंत्रालय तथा रिट पिटीशन द्वारा हाई कोर्ट तक जाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *