- Breaking News, नागपुर समाचार, लाइफस्टाइल

नागपुर समाचार : विप्स डब्लूसीएल को मिला ‘सर्वोत्कृष्ट उद्यम अवार्ड’

नागपुर समाचार : फोरम ऑफ़ वुमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स), डब्लूसीएल को वर्ष 2023 के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए मिनी रत्न कंपनियों की श्रेणी में ‘सर्वोत्कृष्ट उद्यम अवार्ड’ से नवाज़ा गया। यह पुरस्कार, दिनांक 12.02.2024 को हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड मैनेजमेंट अकादमी, बेंगलुरु में आयोजित, विप्स के 34 वे राष्ट्रिय सम्मेलन के दौरान, मैसूर की महारानी श्रीमती प्रमोदा देवी वाडियार के द्वारा प्रदान किया गया।

विप्स डब्लूसीएल की ओर से अध्यक्षा (पश्चिम क्षेत्र) श्रीमती अनुपमा टेमुर्णीकर, कोऑर्डिनेटर श्रीमती सुजाता सरमुकद्दम, को-कोऑर्डिनेटर श्रीमती मेधा हरदास, कोषाध्यक्ष श्रीमती ज्योति वर्मा, संयुक्त सचिव सुश्री पूजा शाह्दानी, कोषाध्यक्ष सुश्री वर्षा पुडके तथा सदस्यों ने ग्रहण किया‌

पुरस्कार जीतने के उपरान्त, विप्स डब्लूसीएल की टीम ने सीएमडी, डब्लूसीएल, श्री जे. पी. द्विवेदी से भेंट कर उन्हें अपने कार्यों की जानकारी दी। श्री जे. पी. द्विवेदी ने विप्स डब्लूसीएल को बधाई देते हुए उनके द्वारा वर्ष भर किए सकारात्मक कार्यों की सराहना की। उन्होंने विप्स के सभी सदस्यों से अपना उत्कृष्ट कार्य जारी रखने को कहा।

इसी राष्ट्रिय सम्मेलन में डब्लूसीएल के उमरेड क्षेत्र में शोवेल ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत सुश्री हर्षा भेदे को ‘बेस्ट एम्प्लोई अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि विप्स डब्लूसीएल द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व, स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण के तारतम्य में अनेक कार्य किए गए है। इन में महिलाओं के लिए ब्रेस्‍ट कैंसर जागरूकता शिविर, रक्त दान शिविर, योगा शिविर, पोषण सम्बन्धी जागरूकता, यूटेराइन कैंसर स्क्रीनिंग शिविर, महिला कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण आदि का आयोजन शामिल है।

इन कार्यों के साथ ही वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय योगदान, स्कूली बच्चों में सामग्री का वितरण, वुमनस डे, नर्सेज डे, मदर्स डे के उपलक्ष में कार्यक्रम जैसे अनेक कार्यों का भी समावेश है।

विप्स डब्लूसीएल को वर्षभर की गई श्रेष्ट गतिविधियों के लिए ‘सर्वोत्कृष्ट उद्यम अवार्ड’ प्राप्त होने से सभी में हर्ष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *