- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : नगर पंचायत बेसा पीपला मे स्वच्छता मोहिम का सफल आयोजन

नागपुर समाचार : दिनांक 2/12/23 नगर पंचायत बेसा पीपला मे स्वच्छता मोहिम चलाया जा रहा है की अपने गली एवं अपने एरिया अपने घर अपने अपार्टमेंट अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाए हर घर में फीडबैक फाउंडेशन की टीम जाकर लोगों को गीला, सूखा डोमेस्टिक बायोमेडिकल एवं ई-वेस्ट कचरा अलग-अलग करके

स्वच्छता गाड़ी में ही दें यहां वहां कचरा ना फेके यहां वहां कचरा फेंकने से दुष्परिणाम रोग होता है एवं पर्यावरण भी दूषित होता है फीडबैक फाउंडेशन की टीम ने यह भी जानकारी दिए की कचरा को ना जलाया जाए जलने से प्रदूषण फैलती है और कैंसर जैसा रोग होता है।

फीडबैक फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर जितेंद्र बताया कि गीला को कंपोस्ट खाद सूखा रीसाइक्लिंग हो जाता है डोमेस्टिक बाय मेडिकल इंसुलेटर मशीन में खत्म कर दी जाती है, एवं सिंगल यूज प्लास्टिक ना उपयोग करने के लिए भी मोटिवेट किया गया घर से बाजार जाते समय कपड़े की थैला लेकर जाएं जिससे आपका शहर स्वच्छ और सुंदर बना रहे।

इस स्वच्छता अभियान में नगर पंचायत बेसा पीपला के एचओडी अश्विनी मैम सुपरवाइजर सचिन जी एवं सुभाष जी एवं बादल की शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *