
नागपुर समाचार : “एकता फाउंडेशन” की ओर से शहर में कोविड संक्रमण के दौरान दिन-रात सेवा देने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को कोविड योद्धा गौरव सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान एकता फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष जय रामटेके, वेदप्रकाश आर्य, राजेश अढाऊ के हाथों प्रदान किया गया। सम्मानित किए जाने वालों में जरीपटका थाने के पुलिस निरीक्षक खुशाल तिजारे, विजय बादोले, रवींद्र आंभोरे, संतोष खांडेकर, नवनाथ देवकाते, राजकुमार पानतावने, राजेश साखरे, विनोद ढिमोले, रमेश शिंदे, हरिश्चंद्र भट, अनिल पोतराजे, रोशन तिवारी, शफी खतीब, राकेश खोबरागडे, सुनील यादव, प्रलेश कापसे, अजय गिरडकर, सुरेंद्रतायडे, सचिनबढिए, रजत कोकाटे, दयाप्रसाद त्रिपाठी, चेतन भोले, सचिन जयसवाल, गौरी हेडाऊ, विद्यादेवी ठाकुर, विनया शामकुंवर, आसीनगर जोन के सफाई कर्मचारी रूपेश गेडाम, शांतिनगर थाने के पुलिस निरीक्षक कवडू उके, कलमना थाने के पुलिस निरीक्षक चव्हाण, पारडी थाने के पुलिस निरीक्षक चव्हाण, वाठोड़ा थाने के पुलिस निरीक्षक ढेरे, नंदनवन थाने के पुलिस निरीक्षक पवार शामिल हैं।
इस अवसर पर आतिश कटारे, इरफान सिद्दीकी, मुकेश जैन, सुनीता वासनिक, किरण दिडशे, संदीप साहू, गीता शर्मा, शानू साहू, बाबू खान, पियूष बेसरे, अमित हुमने, पूर्णिमा भिलावे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।