
नागपुर समाचार : नागभीड़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत बामणी मोहाली में एक गोशाला में घुसी बाघिन को वन विभाग ने बेहोश कर पिंजरे में कैद कर लिया. ब्रम्हपुरी वन विभाग के पास बाघ को बेहोश कर पकड़ने की व्यवस्था नहीं होने से ताड़ोबा से आए दल ने उसे बेहोश किया. बाद में सोमवार की सुबह उसे नागपुर के गोरेवाड़ा केंद्र में भेजा गया. इस बाघिन ने नागभीड़ नप क्षेत्र में हमला कर एक किसान को मार डाला था. बामणी गांव के एक किसान को घायल कर दिया था. दोनों घटनाएं 4 दिनों के बीच होने से दहशत का माहौल था. रविवार की शाम बाघिन बामणी मोहाली निवासी मनोहर पाल की गोशाला में घुस गई थी.
दल के इंतजार में बीते 6 घंटे
घटना की सूचना ब्रम्हपुरी वन विभाग को दी. लेकिन विभाग के बाद बाघिन को बेहोश करने की व्यवस्था नहीं होने से शाम 4 से रात 10 बजे तक इंतजार करना पड़ा. ताड़ोबा से पहुंची टीम ने बाघिन को बेहोश कर पिंजरे में कैद कर लिया. बाघिन को देखने वालों का भारी जमावड़ा लगा था. संभावना है कि बाघिन ने कई दिनों से कुछ नहीं खाया है. सोमवार को उसे मुर्गी खाने को दी गई तो उसे खा गई. किंतु रात में उसने 2 बछड़ों को मारा था, किंतु उसमें से एक को भी नहीं खाया.नागभीड़ शहर से सटकर जंगल है. इसके अलावा नए घोषित घोड़ाझरी अभयारण्य की सीमा भी नप क्षेत्र से सटी है. घोड़ाझरी तालाब के चारों ओर घने जंगलों में हिंसक जानवरों का निवास है.