- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : जीएमसीएच में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया

नागपुर समाचार : विश्व में कोरोना महामारी के दौर में जब करोड़ों की तादाद में लोग अस्पतालों में थे, तब डॉक्टर्स के साथ नर्सों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जिंदगियां बचाईं। पता हो हेल्थकेयर इंडस्ट्री में दशकों से नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। देश में लगातार नर्सिंग प्रोफेशन बेहतर हो रहा है और इसका महत्व भी दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नर्सों के योगदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल 12 मई यानी आज के दीन अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day 2023) मनाया जाता है।

जिसके चलते शहर स्थित गवर्नमेंट मेडीकल कॉलेज व अस्पताल मे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे स्नेहलता निंबाळकर मॅडम, डॉ. संजय सोनवणे, डॉ. हर्षल पाचपोर, वंदना लोखंडे, व वेडेकर मॅडम मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थीत थे। अस्पताल में बीते हफ्ते भर चले कार्यक्रम का आज मुख्य कार्यक्रम था। हफ्ते भर चले कार्यक्रम में रनिंग, स्लो सायकलिंग, संगीत खुर्ची, फैशन शो जैसे विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया था। जिसमे सेकडो नर्सेस ने बढ चढ के हिस्सा लिया था। ये कार्यक्रम नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन जीएमसीएच के अंर्तगत आयोजित कीये गये थे जिसमे मार्गदर्शन वैशाली तायडे इन्होंने किया। वहीं कल 13 मई से गाना व डान्स के विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इन सब कार्यक्रम के लिये सरिता जांभुळे मॅडम, शीला तुमराम मॅडम, त्रिवणी खंदाते मॅडम, आशा पुरी मॅडम, आशा मिश्रा मॅडम, सुजाता मून सिस्टर, सुधा दांडेकर सिस्टर, राज मोटघरे, पवन धवड, राम नरोटे, मीनू शर्मा सिस्टर, संयोगिता महेशगवळी सिस्टर, वैभव गुलदेवकर, समीर सुर्वे आदी ने परिश्रम किए हैं। इन सभी कार्यक्रम की सफलता मे उन नर्सेस का बहोत बडा योगदान हैं जिन नर्सेस ने वॉर्ड और अस्पताल मे सेवा देकर और अपने सह कर्मी को गेम्स, प्रॅक्टिस और सांस्कृतिक कार्य में हिस्सा लेने दिया। यह कार्यक्रम नर्सिंग प्रोफेशन को बढ़ावा देने का भी काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *