- Breaking News

रांची समाचार : अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना, क्या-क्या बोल गये

रांची समाचार : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि चार चरणों का चुनाव हो चुका है, जो साथी जानकार होंगे वो जानते होंगे भाजपा का ग्राफ गिरता जा रहा है। इस बार झांसी के लोग भाजपा की विदाई की झांकी तैयार कर रहे हैं। मौका था झांसी में आयोजित जनसभा का। अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि जब भी उत्तर प्रदेश में कोई परीक्षा हुई इनका पेपर रद्द हुआ, जितनी परीक्षा हुई सबके पेपर लीक हुए। हम INDIA गठबंधन के लोग भरोसा देकर जा रहे हैं 4 जून के बाद सरकार बनने जा रही है, न केवल नौकरी के मौके मिलेंगे, अग्निवीर योजना को समाप्त करेंगे।

मौके पर मौजूद राहुल गांधी ने कहा कि जब यूपीए की सरकार बनेगी तो जितना कर्ज पीएम ने अरबपतियों का माफ किया है, उतना पैसा गरीबों के खाते में भेजेंगे। महालक्ष्मी योजना के तहत गरीब परिवारों की लिस्ट बनाएंगे। हर गरीब परिवार की एक महिला के बैंक खाते में हर महीने 8,500 हजार रुपए भेजेंगे। जीएसटी में बदलाव करेंगे, जिससे टैक्स कम हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *