- Breaking News, धार्मिक , नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : महानत्यागी बाबा जुमदेवजी की जयंती, झांकियों के साथ निकलेगी मानव धर्म की भव्य शोभायात्रा

नागपुर समाचार : परम पूज्य परमात्मा एक सेवक मंडल की ओर से मानव धर्म के संस्थापक म्हानत्यागी बाबा जुमदेवजी की 102 जयंती सोमवार दि. 3 अप्रैल को धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाई जाएगी. 

अंधश्रद्धा निर्मूलन, व्यसन मुक्त समाज व मानवीय कार्यो करनेवाले महानत्यागी बाबा जुमदेवजी के 102 वी जयंती पर सोमवार को सुबह 9 : 30 बजे टिमकी से झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष मदनकर बाबा भगवान हनुमानजी व बाबा का रथ पर पूजन करेंगे. स्थान स्थान पर शोभायात्रा का स्वागत संस्थाओं द्वारा किया जायेगा. 

शोभायात्रा का समापन दोपहर 1 बजे परमात्मा एक सेवक मानव मंदिर में होगा. भगवत पूजा अर्चना उपरांत 1:30 बजे से भगवत कार्य पर परिसंवाद व चर्चासत्र का आयोजन किया जाएगा. संस्था अध्यक्ष राजू मदनकर धार्मिक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. 

चर्चासत्र में महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गोवा, दिल्ली आदि राज्यो के सेवक, शामिल होंगे. संस्था के मनोहर देशमुख, सुरजलाल अंबुलें, मोरेश्वर गभने, प्रवीण उराडे, फकीरा जीभकाटे, टीकाराम भेंडारकर, वासुदेव पडोले, संजय महाकालकर, विठलराव श्रीरसागर ने आयोजनों का लाभ उठाने की प्रार्थना की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *