- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : हिंदी महिला समिति और जेसीआई टाईटेन का फागुन के रंगों के साथ महिला दिवस सम्पन्न

विभिन्न श्रेत्रों की ख्याति प्राप्त महिलाओं को दिया ‘स्वयंसिद्धा सम्मान’

नागपुर समाचार : हिंदी महिला समिति का ‘वार्षिक उत्सव’ अनोखे ही रुप में मना, बडा़ ही मस्त, खूबसूरत संयोग रहा, जब होली के रंगों के बादल छाए। सभागृह में और संस्था की ओर से विभिन्न श्रेत्रों की ख्याति प्राप्त महिलाओं को ‘स्वयंसिद्धा सम्मान’ देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथी नैश नुसरत अली रणजी ट्रॉफी प्लेयर, प्रोफेसर अलका चौबे व संस्था अध्यक्षा रति चौबै, कार्याध्यक्ष डॉ चित्रा तूर द्वारा तो तालियों से पूरा सभागृह गूंज उठा और वे ‘स्वयंसिद्धायें’ रही।

वरिष्ठ साहित्यकारा सौं हेमलता मिश्र ‘मानवी’ व 75 की आयु में मंच पर नृत्य कर सबको आश्चर्य में डालने वाली नृत्य में प्रसिद्धि प्राप्त लक्ष्मी वर्मा तथा छबि चक्रवर्ती जो आज भी मंच पर ऐसे ही थिरकती है जैसे युवती, सच में तारीफें काबिल है ये दोनों। साथ ही इस संस्था की नींव जिन्होने डाली पूर्व अध्यक्षाएं रही उनको ‘स्वयंसिद्धा’ सम्मान ने विभूषित किया गया।

उषा मिश्रा तथा उमा मिश्रा अपनी उम्र के 85 वर्ष पूर्ण करने पर भी संस्था को पूरी तरह समर्पित है। संस्था की अध्यक्षा रति चौबे ने अपनी प्रस्तावना में संस्था के विषय में बताया, साथ ही जब रंगारंग कार्यक्रम आरंभ हुआ तो वातावरण बहुत ऱगीन हो गया।

आरंभ में सांची मांजरे ने सरस्वती वंदना, सुंदर नृत्य के साथ प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। पूनम मिश्रा की खुद लिखित ‘कैकयी’ नाटिका पर खुद उन्हीं का भावपूर्ण अभिनय सबका दिल छू गया। 

बहुत सारगर्भित यह नाटिका रही, इसकी प्रस्तावना रति चौबे ने लिखी थी। नृत्यों की भरमार रही, गीतों की बहार रही कार्यक्रम में गीता शर्मा का होलिया में उड़े गुलाल धूम मचा गया। सुषमा अग्रवाल की हास्य नाटिका ने रंग को दुगना कर लिया तो फिर आई कवियित्री गायिका सरोज गर्ग का होली गीत मन में समाया।

रेशम मदान का समूह नृत्य बहुत अच्छा रहा, झूम उठे सब, अपराजिता की होली अंजुलिका के होली छंद, कविता कौशिक का गीत, तो जस्सी दारोकर का नृत्य मन लुभा गया, वर्षा गुप्त का होली गीत और लोग नाच उठे जब ठोलक पर थाप मीरा जोगलेकर और देविका, मधुबाला श्रीवास्तव ने छेड़ी बिहार की होली और संतोष बुधराजा का नृत्य और अमिता शाह के नृत्य ने धूम मचाई। 

रश्मि मिश्रा भी पीछे ना रही, मीरा रायकवार का लोकगीत भाया, अपराजिता के मधुर स्वरों ने मन जीता, अमिता राजपूत की होली पंचम स्वर में गूंजी सबको मस्त कर लुभाया सुषमा मांगे की सुरीली आवाज गूंज गई, रेखा तिवारी का होली गीत गूंजा, भारती रावल की हास्य नाटिका मजेदार रही। 

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा जेसीआई ‘टाइटेन’ का संस्था के साथ संयुक्त रुप से कार्यक्रम कर अपना पूर्ण योगदान देना। जेसीआई टाईटेन की अध्यक्षा सौ मीना तिवारी का सम्बोधन प्रभावी रहा। उनके साथ विजया वाघमारे जोन डायरेक्टर का सम्बोधन मार्गदर्शक रहा, नैश नुसरत अली, अलका चतुर्वेदी का सम्बोधन बहुत प्रभावित कर गया। कार्याध्यक्ष डॉ. चित्रा तूर ने अतिथि परिचय दिया।

अध्यक्षा रति चौबै ने कहा हिंदी महिला संस्था 50 सालो है, हिंदी के प्रचार प्रसार में लगी है। यह नागपुर की अकेली हिंदी सेवी संस्था है यहां के इस वर्ष हिंदी साहित्य अकादमी से इसी संस्था के साहित्यकार प्रभा मेहता, कृष्णा श्रीवास्तव, इंदिरा किसलय को सम्मानित किया मय धनराशि के गौरव की बात है। 

इस अवसर पर साहित्यकार कवियित्री हिंदी सेवी हेमलता मिश्र ‘मानवी’ को संस्था ने ‘स्वयंसिद्धा’ सम्मान दे गौरवान्वित किया गया। उनका संचालन सुंदर रहा। आभार ममता विश्वकर्मा ने किया। उपाध्यक्ष रेखा पांडे, सुजाता दुबे, रश्मि मिश्रा, किरण का भरपूर योगदान रहा। 

कार्यक्रम शानदार रहा, बाजार पत्रिका की ज्योति द्विवेदी एडीटर विशेष रुप से उपस्थित रहीं, नंसंयोजिका रति चौबे, चित्रा तूर रही, पत्रकार ज्योति द्विवेदी विशेष रुप से उपस्थित रहीं। सु्र्वणा हरड़े, ज्योति यादव, रुपा बालपांडे जेसीआई, रचना चौबे, जया चौबे, नीता चौबे, ममता, कोपल, मीरा जोगलेकर, देविका रायपुरे, गीता काले संस्था की सभी सदस्य उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *