- Breaking News, नागपुर समाचार, स्वास्थ 

नागपुर समाचार : निशुल्क फिजियोथैरेपी एंव दंत चिकित्सा शिबीर में 270 लोगों ने लाभ लिया

नागपुर समाचार : वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा संचालित जैन दवाखाना इतवारी में निशुल्क फिजियोथैरेपी एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्य सहयोगी स्व लीलादेवी प्यारेलाल कटारिया की स्मृति में प्रदीप कटारिया परिवार की ओर से सहयोग दिया गय।

शिविर में फिजियोथैरेपी, एक्यूपंचर, एक्यूप्रेशर ,सुजोग थेरेपी, कपिंग थेरेपी, वाइब्रेशन थेरेपी, कांस्य थाली थेरेपी, आदि विविध प्रकार की थेरेपी के द्वारा अनेक रोगों का तत्काल इलाज किया गया तथा आगे ट्रीटमेंट के लिए जैन दवाखाने में ही कम खर्चे में ट्रीटमेंट कर देने का आश्वासन दिया गया। डॉ रितिका गुप्ता ,डॉ वीणा गुप्ता, डॉ सिमरन जायसवाल, डॉ काजल शर्मा, डॉ विधि शाह, डॉ निधा शेख, डॉ श्वेता जैन तथा सौ स्मिता पटेल ने सहयोग दिया।

दंत विभाग में दातों की सफाई एवं परामर्श दिया गया आगे के ट्रीटमेंट हेतु जैन दवाखाने के माध्यम से 10% डिस्काउंट तथा शिविर में भाग लेने वालों को टूथपेस्ट एवं टूथब्रश का वितरण किया गया। दंत विशेषज्ञ डॉ स्वाति लढ्ढा, डॉ मयूर जैन, डॉ निशि मालवीय, डॉ वरगंटीवार, डॉ खुशबू दुग्गड़, डॉ सरगुन गिलानी, डॉ सुरभी जैन डॉ अंकिता जैन, डॉ भाविक जैन ने अपनी सेवाएं दी।

इस अवसर पर प्रमुखता से संघ के उपाध्यक्ष सुरेश ओस्तवाल किरण भाई शाह, महामंत्री भरत भाटविया,निलेश कोटेचा, दवाखाना समिति के संयोजक डॉ सुभाष कोटेचा, प्रदीप कटारिया, दिलीप गांधी, तुकडोजी कैंसर हॉस्पिटल के सी.ओ. डॉ राजेश संघवी छात्रालय समिति के संयोजक सुभाष मुणोत उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिविर संयोजक लोकेश बरडीया, केतन सेठिया, मयंक अग्रवाल, अजीत गोलेच्छा,सुयश सुखानी हर्ष जैन तथा जैन दवाखाने के कर्मचारियों ने अथक प्रयास किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *