- क्राईम खबर , नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : तेलंगाना स्पेशल ट्रेन से राज्य में प्रतिबंधित सुगंधित तम्बाकू जप्त, आरोपी गिरफ्तार

नागपुर समाचार : नई दिल्ली से नागपुर स्टेशन पर आयी तेलंगाना स्पेशल ट्रेन नं. 02724 से राज्य में प्रतिबंधित सुगंधित तम्बाकू को आर.पी.एफ नागपुर द्वारा अग्रीम कार्यवाही हेतू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त मध्यरेल आरपीएफ आशुतोष पांडे के निर्देशन में शनिवार को की गई। कार्यवाही में नागपुर पार्सल क्लर्क अमित मधुकर वायकर ने लिखित मेमो के साथ जानकारी दी कि, पीआरआर. नं. 2010-999405 के 06 नग पार्सल जिसमे सुगंधित तंबाकू पाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को ट्रेन नं. 02724 तेलंगाना स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से नागपुर आयी थी। शक के आधार पर पार्सल अग्रिम जांच हेतु स.उ.नि. रामनिवास यादव ने आवश्यक जांच के लिये दो पंचो के समक्ष उक्त 06 नग पार्सलो को जप्ती पंचनामा के तहत जप्त कर अपने कब्जे मे लिया। उक्त 06 नग पार्सलो को कार्यालय लगे माप तोल मशीन पर वजन किया गया जिसका कुल वजन 240 किलो व किंमत करीबन 24600/- रूपये बताई जा रही है।

इस संबंध मे अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द अपराध क्रमांक 624/2020 रेल अधिनियम की धारा 163 के तहत मामला दर्ज कर इस मामले की जांच के दौरान शनिवार को पार्सल कार्यालय नागपूर के पास पार्सल एजेंट विजय संताराम उपदेशे उम्र 42 वर्ष आंबेडकर कॉलोनी लष्करी बाग नागपुर निवासी को इस अपराध मे शामिल होने के कारण गिरफ्तार किया गया। इस मामले में आगे की जांच स.उ.नि. रामनिवास यादव व्दारा जारी है। उपरोक्त की गई कार्यवाही मंडल सुरक्षा आयुक्त, आर.पी.एफ, नागपुर के आशुतोष पांडे के मार्गदर्शन में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *