
नागपुर समाचार : यशोधरा नगर क्षेत्र से दो बाइक चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम शेख शहजाद अहमद शेख यूसुफ (28) और इमरान खान उर्फ सोनू दिलावर खान (24) शिवनगर, यशोधरा नगर निवासी है। पुलिस ने आरोपी शेख शहजाद को चोरी की बाइक से सैरसपाटा करते हुए ईंट भट्ठी चौक के पास रोका। उसके बाद इन दोनों आरोपियों की पोल खुल गई। हालांकि दोनों आरोपी ही चोरी की बाइक लेकर घूमते-फिरते रहते थे। दोनों आरोपियों ने यशोधरानगर और लकडगंज क्षेत्र से दो बाइक चुराने की बात कबूल की है।
घर के सामने से चुरा ले गए
पुलिस के अनुसार प्लाट नंबर 128 पाहुणे ले-आउट निवासी संदीप धनराज बंसोड ने गत 27 मई को अपनी मोटरसाइकिल नंबर एमएच 31- डीएफ- 3198 घर के सामने रखा था। इस दौरान अज्ञात चोर बाइक चुरा ले गया। संदीप ने यशोधरा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने खोजबीन की तो पता चला कि शेख शहजाद अहमद शेख यूसुफ चोरी की बाइक पर घूम रहा है। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को ईंट भट्ठी चौक पर घेराबंदी कर धर-दबोचा। आरोपी ने बाइक चुराने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर उसके मित्र इमरान खान उर्फ सोनू खान को भी पकड़ा गया। दोनों आरोपियों से पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद की है। पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।