युवक कांग्रेस ने किया आंदोलन इंसाफ के लिए टॉवर पर चढे
नागपुर समाचार : नंदनवन निवासी स्व. सौरभ चर्लेवार को इंसाफ दिलाने के लिए शहर युवक कांग्रेस ने मनपा प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया. युवक कांग्रेस सचिव सहदेव गोसावी न्याय की मांग को लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गये और कार्यकर्ता टॉवर के नीचे न्याय की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस घटनाक्रम से खलबली मच गई.
आंदोलनकारी इस इस मामले के लिए मनपा आयुक्त, अधिकारियों व रोड कॉन्ट्रैक्टर को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे. नंदनवन पुलिस ने आंदोलन कर रहे हेमंत कातुरे, सागर चव्हाण, नयन तरवटकर को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया. आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक कातिलों को सजा नहीं होती यह संघर्ष जारी रहेगा.