- Breaking News, नागपुर समाचार, विदर्भ

चंद्रपुर समाचार : बाघ ने चार शावकों को मौत के घाट उतारा

बाघ ने चार शावकों को मौत के घाट उतारा

चंद्रपुर समाचार : ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के शिवनी वन क्षेत्र में चार बाघ शावकों के मृत मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. इससे पहले एक दिसंबर को ताडोबा बफर जोन में एक बाघिन और एक मादा शावक मृत पाई गई थी। दो दिन में यह दूसरी घटना है। ताडोबा परियोजना अधिकारी के अनुसार, जब वन अधिकारी गश्त पर थे तब बाघिन के चार शावक मृत मिले बाघ शावकों। बाघ के शावकों का शव मिलने की सूचना मिलने के बाद ताड़ोबा के संचालक डॉ. जितेंद्र रामगावकर घटनस्थल पर पहुंचे।

इससे पहले तडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व के शिवनी वन क्षेत्र के वासेरा रिजर्व क्षेत्र में बाघिन ‘टी-75’ का शव मिला था। उसके बाद मोहरली वन क्षेत्र के अगरजारी जंगल के कमरा नंबर 189 में ‘टी-60’ नाम की मादा बाघिन मृत पाई गई। इसके बाद यह घटना सामने आई है। चारों मृत शावक छह से सात माह के बताए जा रहे हैं।

प्राथमिक तौर पर यह पाया गया की चारों शावकों की मौत किसी बड़े बाघ के हमले में हुई है। ताडोबा प्रबंधन ने मौत का आधिकारिक कारण अब तक नहीं बताया है। अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *