- Breaking News, नागपुर समाचार, विदर्भ

विदर्भ समाचार : पक्ष पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता पार्टी के कार्यो को जनसामान्य तक पहुँचाये – पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन

पक्ष पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता पार्टी के कार्यो को जनसामान्य तक पहुँचाये – पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन

विदर्भ समाचार : सांसद श्री प्रफुल पटेल जी ने परिसर में अनेको छोटे-बड़े ऐसे विकास के कार्य किये है जो अकल्पनिय है। श्री पटेलजी ने जिले में अधिक से अधिक खेती को सिंचन क्षेत्र के अंतर्गत कैसे लाया जा सके इस पर विशेष ध्यान दिया, जिसका परिणाम है की छोटे-बड़े सिंचन प्रकल्पो से परिसर में खेती सिंचित हो रही है। किसानो के उत्पादित माल को उचित मूल्य व बोनस देने की बात हो या किसानों के हक़ की लड़ाई हो सांसद श्री प्रफुल पटेल जी ने हमेशा लढ़ी है। हमें ऐसे नेता के नेतृत्व को और अधिक सक्षम बनाने व उनके विश्वास को दृढ़ करने की जरूरत है। पक्ष पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता सांसद श्री प्रफुल पटेलजी व पार्टी के विकास कार्यो को जनसामान्य तक पहुँचाये और पार्टी संगठन को मजबूत करे। संगठन तभी मजबूत होगा जब पक्ष के वरिष्ठ नेता एवं पक्ष कार्यकर्ताओ को एकसाथ आकर कार्य करने की जरूरत है ताकि आगामी चुनाव में ग्राम पंचायतों पर राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी का परचम लहराए यह ऐसे उदगार पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा।   

आज ग्राम हौसीटोला, तहसील गोरेगाँव में श्री अशोक काठेवार इनके फार्म हाऊस पर अर्जुनी मोरगांव विधानसभा की १६ ग्राम पंचायतो की बैठक पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन, विधायक श्री मनोहर चंद्रिकापुरे, जिलाध्यक्ष श्री गंगाधर परशुरामकर, श्री केवलभाऊ बघेले, श्री अविनाश काशीवार, श्री विशाल शेंडे की प्रमुख उपस्थिति में राकांपा पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. बैठक में आगामी ग्राम पंचायत चुनाव, पार्टी संगठन सहित अन्य विभिन्न मुद्दों पर क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व नागरिकों से विस्तार से चर्चा व समीक्षा की गई।

पूर्व विधायक श्री जैन ने आगे कहा, आने वाले समय में ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए समान विचारधारा वाले लोगों के साथ मिलकर चुनाव लड़ें ताकि हर क्षेत्र में हमारी जीत हो। आपस में समन्वय बनाकर चुनाव की समुचित योजना बनाएं। पक्ष पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुटता से काम करें तो आगामी ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंच व सदस्यों का चुनाव जीतना मुश्किल नहीं है। 

बैठक में सर्वश्री राजेंद्र जैन, मनोहर चंद्रीपुरे, गंगाधर परशुरामकर, केवलभाऊ बघेले, अविनाश काशीवार, विशाल शेंडे, रूपसेन बघेले, कल्पना बहेकार, सुरेंद्रभाऊ हरिणखेडे, बाबा बहेकार, चोकलाल येडे, देवेंद्र पटले, श्यामकुमार फाये, भास्कर काठेवार , देवीलाल भोयर, जियालाल चौधरी, भूमेश्वर कटरे, देवेशकुमार नागपुरे , सुभाष डोंगरे, मोहन मौदेकर, दुलेश्वर बिसेन, भेजकुमार बिसेन, इंद्रराज डोंगरे, सोमेश रहांगडाले, मेघश्याम मेंढे, हेमेंद्र बिसेन, कोमल मेंढे, ज्योती खरवडे , सोनु पटले, देवचंद रहांगडाले, लोकचंद वाडई, ईश्वर पिल्लारे,शोभेलाल मेश्राम, रवी मेश्राम, राजकुमार रहांगडाले, मुरलीधर खरवडे, विजय बागडे, योगराज टेम्भारे, गिरजाशंकर कटरे, उमेश बोपचे, चंद्रशेखर वलथरे, सलीम खा पठाण, श्रीराम कोरे, राजेंद्र बिसेन, विजय शेंदरे, रामचंद्र पुस्तोडे, सुनील येडे, श्यामराव मौजे, प्रशांत बहेकार, टिलकचंद ढोमणे, डिलेश्वर पटले, ममता बागडे, रूपा औरासे, जयतुरा औरासे, जितेंद्र भोंडेकर , गुणिराम खरोले, इंद्रराज रिनाइत, टिलकचंद पटले, भुनेश्वर तूरकर, शंकर येडे, प्रदीप ठाकूर, आशिक वैद्य, उमेंद्र बिसेन, दिलीप कटरे, राकेश फाये, नरेंद्र पटले, हरिचंद काठेवार, ज्ञानेश्वर भोयर सहित पक्ष पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *