- Breaking News, धार्मिक , नागपुर समाचार, सामाजिक 

नागपुर समाचार : भेंडे ले ऑउट में रामकृष्ण मठ की शानदार प्रतिकृति

दर्शनार्थियों लगा है तांता

नागपुर समाचार : श्री सिद्धिविनायक फाउंडेशन द्वारा संचालित सार्वजनिक बाल गणेशोत्सव मंडल की इस वर्ष भी गणेशोत्सव में न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रर्मो का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा हैं. 

मंडल के नीलेश राऊत से मिली जानकारी के अनुसार मंडल की ओर से बनाई गई चेन्नई के रामकृष्ण मठ की 56 फुट ऊंची विशाल, मनोहारी, नयनाभिराम प्रतिकृति आकर्षक का केन्द्र बिंदु बनी हुई हैं.

‘श्री’ के दर्शनार्थ भक्तों का तांता लगा हुआ हैं. राऊत के अनुसार प्रथम दिन भजनों के माध्यम से ‘श्री’ की आराधना की गई. आज पथनाट्य के माध्यम से स्वदेशी की जागृति की गई.

आगामी दिनों में क्रीड़ा स्पर्धा, रक्तदान शिविर, ग्रामसफाई, वृक्षारोपण, सत्यनारायण पूजा का आयोजन किया जाएगा. अंतिम दिन महाआरती उपरांत स्पर्धकों को पुरस्कृत किया जाएगा. दि. 11 को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी. 

इसके पूर्व मंडल की ओर से भक्तों को केदारनाथ, तिरुपति बालाजी, रूक्मिणी मंदिर, अष्टविनायक, सिधेश्वर, बाजीपुरम मंदिर का निर्माण यहाँ करवाया जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *