- Breaking News, नागपुर समाचार, शीतकालीन सत्र

नागपुर समाचार : 2 दिनों में आए ११०० से अधिक ध्यानाकर्षण

नागपुर समाचार : उपराजधानी में ८ दिसंबर से शुरू होने वाले विधानमंडल के शीत सत्र के लिए विधायकों व विधान परिषद सदस्यों से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव स्वीकार करना शुरू कर दिया गया है। १ दिसंबर को पहले ही दिन ७३२ ध्यानाकर्षण आने की जानकारी विधिमंडल सचिव डॉ. विलास आठवले ने दी। दूसरे दिन २ दिसंबर को ध्यानाकर्षण की संख्या ११०० को पार कर गई। विधानसभा के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की संख्या ९०० से अधिक हो गई वहीं विधान परिषद के लिए लगभग २८० प्रस्ताव स्वीकार किए गए।

विधानमंडल सचिवालय ने सोमवार से कामकाज शुरू किया है और सभी विभागों ने फाइलिंग का काम पूरा कर लिया है। मंगलवार से वास्तविक कामकाज भी शुरू हो गया है। बताते चलें कि बीते वर्ष से ध्यानाकर्षण प्रस्तावों की संख्या काफी बढ़ रही है और दोनों सदनों में इन पर चर्चा के लिए भी काफी समय दिया जाता है।

वहीं जनता की समस्याओं, प्रलक्षित योजनाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा, किसानों मजदूरी आदि विषयों संबंधी ९,५०० से अधिक तारांकित प्रश्न इस बार प्राप्त हो चुके है। इनमें ७,५०० के लगभग विधानसभा और २,००० से अधिक प्रश्न विधान परिषद के लिए है। लॉटरी सिस्टम से ये तारांकित प्रश्न वर्षा के लिए सभा में रखे जाते हैं। विधानभवन परिसर में पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपना कार्य तेज कर दिया है। १६ मंत्रियों के दालान भी तैयार हो चुके है। फिनिशिंग चल रही। विधायक निवास में इस बार रेलवे का काउंटर भी रखा गया है। खाद्य पदार्थों की जांच भी फूड एंड इग विभाग द्वारा की जाएगी। स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल की टीम २४६७उपलब्ध रहेगी। विधानभवन परिसर में भी मेडिकल की टीम तैनात रहेगी।