शहर के चारों ओर बनेगा बाहरी रिंग रोड, ट्रक और बस टर्मिनल के निर्माण को भी स्वीकृति
नागपुर समाचार : राज्य सरकार ने सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित परियोजना ‘नया नागपुर’ के तहत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार एवं वित्त केंद्र (IBFC) के विकास को मंजूरी दी है। इसके साथ ही कैबिनेट ने नागपुर शहर के चारों ओर एक बाहरी रिंग रोड और उससे सटे चार यातायात द्वीपों (ट्रक और बस टर्मिनल) के निर्माण को भी स्वीकृत किया है।
IBFC परियोजना के तहत नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण नागपुर जिले की हिंगना तहसील के मौजा गोधानी और लाडगांव में लगभग 692.06 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण कर इस क्षेत्र को आर्थिक गतिविधियों का हब बनाएगा। इसी के साथ नागपुर शहर के चारों ओर एक बाहरी रिंग रोड और उससे सटे चार यातायात द्वीपों (ट्रक और बस टर्मिनल) के निर्माण को भी स्वीकृत किया गया है। यह रिंग रोड नागपुर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने, शहर के अंदर भारी वाहनों के दबाव को कम करने और परिवहन को सुगम बनाने में सहायक होगा।
इस परियोजना की शुरुआत भूमि अधिग्रहण और अन्य औपचारिकताओं को पूरा कर जल्द ही कर दी जाएगी, जिससे नागपुर का शहरी एवं औद्योगिक विकास होगा। यह योजना नागपुर को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक प्रमुख आर्थिक केंद्र बनाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम साबित होगी, साथ ही शहर की यातायात समस्या को भी काफी हद तक हल करेगी।