नागपुर समाचार : मनपा आयुक्त व प्रशासक डॉ अभिजीत चौधरी ने शनिवार को महाराष्ट्र राज्य अवसंरचना विकास महामंडल (एमएसआईडीसी) द्वारा विकसित किए जा रहे प्रस्तावित दही बाजार स्थल के साथ-साथ स्मार्ट सिटी के तहत पारडी क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
नागपुर में एमएसआईडीसी के माध्यम से विकसित किए जाने वाले बाजारों में इतवारी क्षेत्र का दही बाजार भी शामिल है। आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने अधिकारियों से इस स्थान पर प्रस्तावित निर्माण में आने वाली संभावित कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली। आयुक्त ने अधिकारियों को इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुक्त ने यूपीडीसीआर के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार सड़क को चौड़ा करने तथा मार्केट भवन की ऊंचाई पर भी विचार करने के निर्देश दिए।
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विकास कार्यों का निरीक्षण
कमिश्नर डॉ चौधरी ने स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे सड़क व पुल निर्माण का निरीक्षण किया। मनपा आयुक्त ने नेताजी नगर में नागा नदी पर पिलर रहित पुल निर्माण के लिए योजना तैयार करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पारडी फायर स्टेशन के पास बरसाती पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण किया जा रहा है। आयुक्त ने निर्देश दिया कि यह कार्य मानसून से पहले पूरा कर लिया जाए। निर्देश दिए गए कि पुनापुर क्षेत्र में जल निकासी के संबंध में विस्तृत योजना तैयार की जाए। आयुक्त डॉ चौधरी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि आगामी मानसून सीजन के दौरान इस क्षेत्र के लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए आकस्मिक उपाय किए जाएं।