- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए अल्पसंख्यक विभाग को 30% प्रतिशत उम्मीदवारी दी जाएं

नागपूर समाचार : महाराष्ट्र प्रदश कमेटी अल्पसंख्यक विभाग और नागपुर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की समीक्षा बैठक देवड़िया कांग्रेस भवन में सम्पन्न हुई बैठक का आयोजन व संचालन नागपुर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इरशाद अली ने किया.

इस बैठक की अध्यक्षता महाराष्ट्र प्रदेश, कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एम, एम शेख ने की बैठक में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी मोहम्मद अहमद खान, नागपुर विभागीय अध्यक्ष ओवेस कादरी, पूर्व मंत्री डॉ अनीस अहमद, अतुल कोटेचा, गोंदिया जिला अध्यक्ष परवेज बेग मिर्जा, रामटेक अध्यक्ष शेख असलम, बरसे गुरूजी, अकोला के जब्बार भाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी समीर, शहर उपाध्यक्ष शायदा खान, नफीसा अहमद निशाह खान इन सभी प्रवक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे. आगामी 2022 महानगर पालिका के चुनाव में कांग्रेस बहुमतों से विजय होकर महानगर पालिका मे कांग्रेस का झंडा लहराएंगा.

इरशाद अली ने कहा : कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए अल्पसंख्यक विभाग को 30% प्रतिशत उम्मीदवारी दी जाएं. जिसमे 10% प्रतिशत महिलाओं को और 20% प्रतिशत पुरुषों को उम्मीदवारी दी जाए. या किसी भी शासकीय समिति में कार्यकर्ताओं के नाम दिए जाए जिससे अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा और कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी और महानगर पालिका मे कांग्रेस का झंडा फिर से लहराया जायगा.

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव हैदर अली दोसानी, प्रदेश सचिव शकूर नागनी,सलीम खान, आहद खान, जुल्फ़क़ार भुट्टो, मो.कलाम, फ़िरोज़ खान, अमित शिंदे, गोपाल पट्टम, अतिक कुरेशी, तौसीफ अहमद, वसीम खान, रिजवान खान रूमी, इमरान पठान, शरीफ खान, अकील अफसर, जावेद पटेल, शाहिद खान, मुजफर भाई, जुनेद अहमद, आहद खान, विजय निखरे, विद्याया खरड़कर,

निसार खान, सुरेंद्र मेश्राम, एजाज अली, मोहित वासवानी सहबाज खान, सकील भाई, मुमताज़ भाई, सलीम भाई, फिरोज भाई, पुरसुतम खरड़कर, शेख जावेद सरफराज खान, राजा खान, शेख सादिक भाई, तौफ़ीक़ कुरेशी, शाहनवाज़ भाई, मुरसलीन कुरेशी, हाशिम रज़ा, सहित अल्पसंख्यक विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्यकर्ता उपस्थित थे. अहमद खान ने आभर प्रर्दशन किया, मंच संचालन मंजूर अख्तर अंसारी ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *