- नागपुर समाचार

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ने मनाया 73वां गणतंत्र दिवस समारोह

नागपुर:- राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की समस्त मातृ शक्तियों के द्वारा 25 जनवरी 2022 को ऑनलाइन गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता RMJM की संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका शर्मा जी व प्रमुख अतिथि हेमलता मिश्रा मानवी जी ,नागपुर थी। अंबिका शर्मा जी ने गणतंत्र दिवस का महत्व बताया।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई। तत्पश्चात रिया अग्रवाल फरीदाबाद से, रति चौबे जी नागपुर से, सुरभि डिंग जी व सोनिका गुप्ता जी उदयपुर से, धारणा अवस्थी जी, रंजना श्रीवास्तव जी, व माधुरी मिश्रा जी नागपुर से, साधना सिंघवी जी राजस्थान से, प्रतिभा शास्त्री मिश्रा जी ,कीर्ति तिवारी जी व किरण गौतम जी कैमोर से, कुसुम लाला जी ने अपनी प्रस्तुती एक से बढ़कर एक दी।निधि जैन जी, कुसुम बालाजी, प्रेम तिवारी जी ,तोशी सुखवाल जी ,विवेक पांडे जी और राष्ट्रीय महिला मंच की बहनों ने कार्यक्रम का आस्वाद लिया। प्रमुख अतिथि हेमलता मिश्रा जी द्वारा समस्त सहभाग करने वाली महिला शक्तियों का उत्साहवर्धन किया। आभार प्रदर्शन धारणा अवस्थी जी द्वारा किया गया।
ऑनलाइन व्यवस्था गौरी कनौजे जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन Rmjm की संस्थापक व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र धारणा अवस्थी व जिला सलाहकार गौरी कनोजे नागपुर द्वारा यशश्वी रूप से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *