
हरितक्रांति पर मार्गदर्शन किया वृक्षारोपण
नागपुर समाचार : ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन व देवराव जी कुबड़े सेवा प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में हिवरा, हिवरी, चनोडा नांद, सुकळी, इंदापुर मांडवा, नाळ बेसुर, चिखलपार, महागांव सलेभटि ग्रामीण जनता के लिए निशुल्क नेत्र, जांच निशुल्क चश्मे वितरण, निशुल्क मोतिया बिंदु शस्त्रक्रिया, निशुल्क जनरल जांच, तपस्नी और निशुल्क दवाइयां, खून जांच एवं निशुल्क मास्क वाटप का शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय हिवरा हिवरी में लिया गया।
राजमाता जिजाऊ के जयंती के अवसर पर ग्रामीण जनता के लिए शिविर लिया गया। शिविर का 650 लोगो ने लाभ लिया। साथ ही गांव के परिसर में 20 पौधों का वृक्षरोपण किया गया। 235 लोगो को चश्मे दिए गए साथ ही 62 लोगो के मोतियाबिंदु की शास्त्रक्रिया महात्मे नेत्रपेढी रुग्णालय में किये जायेंगे।
इस शिविर में आयुष्यमान हॉस्पिटल के डॉ बी के मुरली, डॉ अब्दुल खान, स्वस्थयम सुपरस्पेसिलिटी हॉस्पिटल की टीम, नेत्र चिकित्सक डॉ अभय पाठक, इंद्रजीत भोजवानी, पैथोलोजिस्ट प्रशांत शाक्य, डॉ प्रवीण अग्रवाल, डॉ पिंकी शेंडे ने सेवा दी। इस कार्यक्रम में देवराव प्रतिष्ठान के संस्थापक विलास कुब्डे, नीतिन पथ्रिकर , सुभाष खोण्डे, रामभाऊ चैहान, डॉ सुनील देशपांडे, काळे, आशुतोष मुंडला, ए जी इंफ़्रा एन्विरो के शशांक चौबे इनका सहकार्य रहा।
ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के फाउंडर संदीप मानकर, नवनीत सिंह बसीन, स्वप्निल यरपुरे, राहुल छाबरा, राजाभाऊ ठकनायिक, अमन कानोजे, राजेश सवादिया, अनुराग बिसेन, भोला थोरी, अभिषेक धरणीधर, मोनिका मोटवानी, पंकज त्रिवेदी, दिनेश करमचंदानी , सरिता राजुरकर, राहुल गवई, अनिकेत तकरखेड़े, भरत शाहू, गोपाल पेटकर, कौशिक, सुरेश गंदेवर, विक्रम रेड्डी, अमन कनोजिया, सचिन उइके, लक्ष्मीकांत पडोले, रूपेश भोयर, राहुल ठाकुर, नीरज कनोजिया, कपिल मोहड, शिवकुमार शाहू, श्रेष्ठ चौरसिया, पंकज त्रिवेदी, राहुल गवई, अनुराग नेवारे, राबज्योत सिंह बसीन, जयेश बेडेकर, मंगेश मेश्राम, संकेत तैय्वाड़े, करुण जैतवार, गोविंद वैराले, किरण इंगोले, शिवम कानोजे, सचिन उइके, भरत, मनोज करवतकर, विक्रम रेड्डी, निलेश चौधरी, ज्योत्सना कुरेकर, विलास गायकवाड़, उमेश हेडाऊ आदि उपस्थित थे।