- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : पहले सड़क बनायें फिर जमीन अधिग्रहण

तीसरी रेल लाइन को लेकर अधिकारियों से चर्चा

नागपुर समाचार : पशुपालन मंत्री सुनील केदार ने कहा कि नागपुर-इटारसी तीसरी लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण करने से कलमेश्वर तहसील के कई किसानों के पास अपने खेतों तक जाने के लिए सड़क नहीं रही. रेलवे पहले उनके लिए अपने खेतों तक पहुंचने का रास्ता बनाए. उसके बाद ही काम में तेजी लाने के यह निर्देश रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की साथ हुई बैठक में दिये. इस दौरान कोहली-मोहाली, खापरी कोठे, अलकापार रिठी, कोहली, चकदोह में किसानों की सड़कें बंद करने, कलमेश्वर, ब्राम्हणी और घोराड क्रॉसिंग गेट बंद करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.

उन्होंने रेलवे अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्राम पंचायत सरपंचों के साथ स्थल पर जाकर निरीक्षण करने और एक पखवाड़े के भीतर रेलवे को रिपोर्ट देने को कहा. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक कलमेश्वर ब्राह्मणी पुल शुरू नहीं हो जाता, तब तक फाटक बंद नहीं करें. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि बर्वे, कलेक्टर आर. विमला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *