
अन्तर्राष्ट्रीय संत बाबा ताजूद्दीन औलिया ट्रस्ट द्वारा अरविंद कुमार रतूड़ी सम्मानित
नागपुर समाचार : बड़े ताजबाग में युवा समाजसेवी और करोना योद्धा संस्थापक अध्यक्ष- किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स,राष्ट्र निर्माण की और दो क़दम, नारी शक्ति एक सम्मान,पशु क्रूरता के खिलाफ जंग और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता ्अरविंदकुमार रतूड़ी फिल्म अभिनेता डा.फिरदौस श्राफ, युवा व्यवसाई और सामाजिक कार्यकर्ता शेखर घटे को अन्तर्राष्ट्रीय बाबा ताजूद्दीन औलिया ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया।
यह सम्मान ट्रस्ट के अध्यक्ष प्यारे खां और राजा भाई के हाथों दिया गया रतूड़ी को उनकी तीस सालों से निरंतर चलती आ रही निःशुल्क, निस्वार्थ ,निर्भीक, निष्पक्ष समाजसेवा और खासकर करोना वायरस महामारी में किए गए उनकी चौबीसों घंटे मानवतावादी सेवा देने के लिए सम्मानित किया गया और उसी प्रकार वरिष्ठ फ़िल्म अभिनेता फ़िरदौस श्राफ को कला क्षेत्र में और शेखर घटे को सामाजिक क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।
सम्मान देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष राजा भाई ने कहा कि जब कोविड 19 महामारी में अपने भी अपनों की अनदेखी कर रहे थे तब अरविंदकुमार रतूड़ी अपनी परिवार की परवाह न करते हुए जान हथेली पर रखकर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए लगभग ३३०० करोना मृतकों के अंतिम संस्कार स्वयं ख़र्चे पर सर्व धर्म समभाव से उनकी धार्मिक, मजहबी रीति रिवाज से कर रहे हैं थे और हमारे ताजबाग क्षेत्र में धर्मगुरु मौलानाओं को साथ लेकर करोना वायरस के खिलाफ जनजागृति अभियान चला रहे थे वो भी लगातार मार्च २०२० से वर्तमान २०२१ तक सम्मानित किए जाने पर रतूड़ी ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए किसी सपने के सच्च होने जाने से कम नहीं है और बाबा ताजूद्दीन का आशीर्वाद आज सही मायने में मिल ही गया है और बाबा सरकार से प्रार्थना करता हूं कि विश्व में शांति सद्भावना बनी रहे और हमारे देश भारत में खासकर हमारे नागपुर महाराष्ट्र में आपसी भाईचारा और समर्पण दुनिया के लिए एक मिसाल बनें और सारी दुनिया से ये करोना वायरस और ओमाईक्रोन वायरस जल्द से जल्द खत्म हो और लोग सामान्य जिंदगी जीने लग जाएं ऐसी भी मेरी प्रार्थना है बाबा सरकार से सम्मानित किए जाने से पहले सभी सत्कारमूर्तियों ने बाबा सरकार के दरबार में जियारत करते हुए माथा टेकते हुए विश्वशांति के लिए प्रार्थना की सम्मान और चादर भेंट किए जाने पर रतूड़ी ने अपने सभी हितेषियों, समर्थकों और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग, समर्थन, हौसला अफजाई करने वाले लोगों, कार्यकर्ताओं और विशेष रूप से बाबा ताजूद्दीन औलिया ट्रस्ट के अध्यक्ष प्यारे खान, राजा भाई और सभी सम्मानित ट्रस्ट के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद अदा किया है और अपना सम्मान बाबा सरकार के चरणों में समर्पित किया है।