December 8, 2021.
खासदार सांस्कृतिक महोत्सव
नागपुर : शहर के सांसद और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी की संकल्पना से संतरा नगरी, नागपुर में आयोजित भव्य “खासदार सांस्कृतिक महोत्सव” का हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन किया जा रहा है । शहर में इसी माह 17 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक इस भव्य महोत्सव का आयोजन हनुमान नगर स्थित ईश्वर देशमूख महाविद्यालय के मैदान पर किया जा रहा है । जिसके चलते खासदार सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारिया शुरू हो चुकी है, उसी के अंतर्गत आज बुधवार की सुबह नागपुर के महापौर श्री दयाशंकर तिवारी जी के हाथो महोत्सव का भूमिपूजन किया गया ।
महापौर दयाशंकर तिवारीजी ने बताया कोविड़ नियमों का पालन करते हुए इस बार ” खासदार सांस्कृतिक महोत्सव” होगा। प्रस्ताविक में प्रा अनिल सोलेजी ने महोत्सव के आयोजन संदर्भ में जानकारी दी। संचालन जयप्रकाश गुप्ता ने किया। आभार प्रा राजेश बागड़ी ने माना।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री अजय संचेती, दक्षिण नागपुर के विधायक श्री मोहन मते, मध्य नागपुर के विधायक श्री विकास कुंभारे, पूर्व नागपुर के विधायक श्री कृष्णा खोपड़े, श्री संजय भेंडे, श्री. अनिल सोले, श्री जयप्रकाश गुप्ता, विधानसभा सदस्य श्री प्रवीण दटके, देवेंद्र दस्तूरे, अशोक मानकर, गौरीशंकर पराशर, बालासाहब कुलकर्णी, रेणुका देशकर, संजय गुलकरे, आशीष वांदिले, चेतन कायरकर, सभी कार्यकर्ता एवं खासदार सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन समिती के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे ।