- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनीं किरणताई रोटेले

समाजकार्य के माध्यम से करेंगी महिलाओं का उत्थान और विकास

नागपुर समाचार : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा से संलग्न अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में रातुम नागपुर विद्यापीठ, नागपुर की पूर्व सीनेट सदस्य श्रीमती किरणताई चंदनसिंह रोटेले की नियुक्ति अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन की अंतरराष्ट्रीय महासचिव भारती सिंह ने की है।

हालही में नागपुर में आयोजित फाउंडेशन के कार्यक्रम में श्रीमती किरणताई चंदनसिंह रोटेले ने पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में उन्हे शाल, श्रीफल और नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। श्रीमती किरणताई रोटेले ऑरेंज सिटी कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, नागपुर एवं केडरॉक कल्चरल फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं। उन्होंने फाउंडेशन की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हीना सिंह जुदेव, संस्थापक सह मुख्य संरक्षक डॉ.एम. एस.सिंह मानस का आभार माना है।

उन्होंने अपनी नियुक्ति पर अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन के कद को और ऊंचा करने तथा इसकी सदस्यता को उच्चतम मुकाम पर पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की महिलाएं अब तलवार की बजाएं कलम के माध्यम से अपनी वीरता का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर रहीं हैं। वे समाज कार्य के मध्यम से भी महिलाओं के उत्थान और विकास का प्रयास करेंगी।

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन की अंतरराष्ट्रीय महासचिव भारती सिंह,जमशेदपुर, श्रीमती नीलम सिंह,जमशेदपुर, श्रीमती स्वाति रोटेले, रोटेले ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक कु.काजोल रोटेले, श्रीमती पुष्पलता चौहान, महाराणा प्रताप मेमोरियल ट्रस्ट, अयोध्या के अध्यक्ष डॉ. चंदनसिंह रोटेले, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, मारवाड़ प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री राजेश सिंह, श्री दिलीप सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. एम. एस. सिंह मानस, प्रा.अमोल सिंह रोटेले, प्रतीक सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरती पवार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *