
सीएमडी ने किया ‘बिंब का प्रतिबिंब’ काव्य – संग्रह का विमोचन
नागपुर समाचार : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) कंपनी स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 214 वीं बैठक बुधवार, 01 दिसंबर, 2021 को अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता एवं निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री अजित कुमार चौधरी, निदेशक (वित्त) श्री राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, महाप्रबंधक (समन्वय) श्री जे.पी. द्विवेदी, महाप्रबंधक (कार्मिक/मासंवि) एवं राजभाषा प्रमुख श्री प्रभाकर देशपांडे की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में 30 सितम्बर, 2021 को समाप्त तिमाही में राजभाषा हिंदी के प्रयोग की स्थिति की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर उप प्रबंधक (राजभाषा/जनसंपर्क) डॉ. मनोज कुमार की पुस्तक “बिंब का प्रतिबिंब” काव्य-संग्रह का विमोचन अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार एवं निदेशक गण के हस्ते हुआ। सभी ने डॉ. मनोज कुमार को बधाई दी।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में वेकोलि के सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय महाप्रबंधक, वेकोलि मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक/ राजभाषा नोडल अधिकारी ऑनलाइन उपस्थित रहे। स्वागत संबोधन श्री प्रभाकर देशपांडे ने और संचालन श्री एस. पी. सिंह, सलाहकार (जनसम्पर्क) ने किया।